korba-elephants-create-ruckus-in-the-pasan-area-of-katghora-forest
korba-elephants-create-ruckus-in-the-pasan-area-of-katghora-forest

कोरबा : कटघोरा वनमंडल के पसान क्षेत्र में हाथियों ने मचाया उत्पात

कोरबा, 22 फरवरी (हि. स.) I कोरबा जिले के कटघोरा वनमंडल के पसान क्षेत्र में दो दंतैल हाथी पहुंच गए हैं। इन दोनों दंतैल ने रविवार रात भारी उत्पात मचाना शुरू कर दिया। इस दौरान हाथियों ने रेंज के पिपरिया, मोहनपुर एवं पंडोपारा गांव में प्रवेश कर जहां कई अन्न उत्पादकों के फसल रौंद दिए, वहीं तीन ग्रामीणों के मकानों को भी ध्वस्त कर दिया। दोनों दंतैल का उत्पात रात भर चला। इस दौरान वन विभाग के अमले ने मौके पर पहुंचकर दंतैलों को नियंत्रित करने की कोशिश की लेकिन उत्पात जारी रहा। सोमवार सुबह हाथियों ने जंगल का रूख किया तब क्षेत्र के ग्रामीणों तथा वन विभाग के अमले ने राहत की सांस ली। दंतैल हाथी अभी भी रेंज में मौजूद हैं। दोनों को केंदईपारा व पंडोपारा के जंगल में आज सुबह विचरण करते हुए देखा गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को दी। जिस पर वन विभाग का अमला मौके पर पहुंच गया है और हाथियों की निगरानी करने के साथ ही क्षेत्र में मुनादी शुरू कर दी है। वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी हाथियों के आगमन की जानकारी देते हुए लोगों को सावधान कर रहे हैं और उनसे कहा जा रहा है कि वे जंगल की ओर ना जाए। खूनी जंगल के अचानक क्षेत्र में पहुंचने तथा भारी उत्पात मचाए जाने से लोग रात भर सहमे रहे। क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है I ग्रामीण सुरक्षा की गुहार लगा रहे हैं। इस सम्बन्ध में कटघोरा वनमंडल के डीएफओ ने शमा फारुकी ने बताया कि पसान क्षेत्र में रविवार रात दो दंतैल हाथी ने जमकर उत्पात मचाया है जिसमे कई अन्न उत्पादकों के फसल रौंद दिए, वहीं तीन ग्रामीणों के मकानों को भी ध्वस्त कर दिया। वन विभाग के अमले ने मौके पर पहुंचकर दंतैलों पर नजर बनाये रखे हुए है। हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in