korba-death-due-to-falling-debris-on-villagers-who-are-breaking-the-wall-during-work
korba-death-due-to-falling-debris-on-villagers-who-are-breaking-the-wall-during-work

कोरबा : काम के दौरान दीवार तोड़ रहे ग्रामीण पर मलबा गिरने से मौत

कोरबा, 26 मार्च (हि स )। एक ग्रामीण की शुक्रवार सुबह दीवार का मलबा गिरने से मौत हो गई। पुलिस सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पसान थाना में दुर्घटना में हुई मौत का प्रकरण दर्ज किया गया। जानकारी के अनुसार आज सुबह 8 बजे बैगा गांव में यह घटना हुई। यहां पर निवासरत 54 वर्षीय फत्तेलाल सिंह गोंड़ पिता सिद्धा गोंड़ अपने घर की दीवार को तोड़ने में अकेले ही लगा हुआ था। दीवार पुरानी थी। यहां पर आगामी समय में नए निर्माण कराये जाने थे। बताया गया कि दीवार को तोड़ने के दौरान अचानक उसका काफी हिस्सा एकाएक भरभरा कर ग्रामीण पर आ गिरा। वह मलबे में दब गया और कुछ देर यूं ही पड़ा रहा। किसी चीज के धंसकने की आवाज आसपास के लोगों ने सुनी। परिजन और अन्य लोग हरकत में आए और मौके पर पहुंचे। देखा गया कि फत्तेलाल सिंह जमीन पर बेसुध पड़ा है और उस पर दीवार का बड़ा हिस्सा मौजूद है। आनन-फानन में मलबा को हटाने का काम किया गया। पीड़ित को पसान के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सक ने परीक्षण के साथ उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से मिले प्रतिवेदन के आधार पर पसान पुलिस ने 174 सीआरपीसी के अंतर्गत मर्ग कायम किया है। इस सिलसिले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in