korba-corona-epidemic-staff-nurses-lab-technicians-and-data-entry-operators-will-be-recruited
korba-corona-epidemic-staff-nurses-lab-technicians-and-data-entry-operators-will-be-recruited

कोरबा:कोरोना महामारी: स्टाफ नर्स, लैब टेक्निशियन और डाटा एंट्री आपरेटरों की होगी भर्ती

आपदा मोचन निधि से तीन माह के लिए होगी नियुक्ति कोरबा, 20 मई (हि.स.)। कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उसके नियंत्रण, रोकथाम और आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए कोरबा जिले में स्टाफ नर्स, लैब टेक्निशयन और डाटा एंट्री आपरेटरों के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। सीएमएचओ कार्यालय द्वारा इसके लिए योग्य उम्मीदवारो से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। डाटा एंट्री आपरेटर पद के लिए 21 मई तक, स्टाफ नर्स के लिए 22 मई तक और लैब टेक्निशियन के लिए 24 मई तक कार्यालयीन समय में आवेदन स्वीकार किये जायेंगे। इस संबंध में विस्तृत जानकारी नियम शर्त और आवेदन का प्रारूप कोरबा जिले की वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाट कोरबा डाट जीओव्ही डाट इन पर अपलोड किया गया है। भर्ती से संबंधित सूचना सीएमएचओ कार्यालय के सूचना पटल पर भी उपलब्ध है। हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in