korba-cobra-snake-hunted-eggs-with-chicken-snake-catcher-rescued-on-the-spot
korba-cobra-snake-hunted-eggs-with-chicken-snake-catcher-rescued-on-the-spot

कोरबा : कोबरा सांप ने बनाया मुर्गी के साथ अंडो को शिकार, मौके पर स्नेक कैचर ने पहुंचकर किया रेस्क्यू

कोरबा, 25 अप्रैल (हि.स.)। कोरबा जिले के जगरहा बस्ती के एक आवास में उस समय अफरा तफरी मच गई जब उन्होंने घर के अंदर मुर्गी के साथ उसके अंडा को खाते देखा। लोग कुछ समझ पाते उस रूम से भाग खड़े हुए। बिना देरी किए उन्होंने जितेंद्र सारथी को इसकी सूचना दी जिसके बाद जितेंद्र सारथी मौके स्थल पहुंचे, कुछ दिन पूर्व देशी मुर्गी ने आठ अंडे दिए थे, जिसमें से पांच अंडे को खा लिया था ओर एक किनारे जाकर बैठ गया था। उसको सुरक्षित रेस्क्यू कर बाहर निकाला और लोगों को उसकी जानकारी दी। जगरहा बस्ती जंगल से लगा हुआ है और जंगल में लगातर आग लग रहे हैं, जिसके करण सांप घरों में घुस रहे है। लोगों को समझाते हुए कहा कि आप सभी जंगल से घिरे हुए क्षेत्र में हैं जो इन जीवों का घर है। आप के घर में घुसना आम बात है। थोड़ी देर बाद कोबरा सांप ने डर से निगले हुए 5 अंडे में से 3 को उगल दिया, रेस्क्यू ऑपरेशन ख़तम होने पर आस पास के लोगों ने राहत की सांस ली, साथ ही जितेंद्र सारथी को धन्यवाद् कहा। हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in