korba-chhattisgarh-revolutionary-army-submits-memorandum-to-collector-against-illegal-sand-quarrying
korba-chhattisgarh-revolutionary-army-submits-memorandum-to-collector-against-illegal-sand-quarrying

कोरबा : अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

कोरबा ,22 फरवरी (हि.स.) । जिले में अवैध रेत उत्खनन कर शहर में जगह-जगह भंडारण किया जा रहा है। फिर दिन के उजाले में पुराना बताकर खुलेआम रेत की बिक्री की जाती है। एक ऐसा ही मामला उरगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम-कंवेरी व सोनपरी में हसदेव नदी से पोकलेन व हाइवा लगाकर बड़े मात्रा में रेत का उत्खनन कर भंडारण लगातार किया जा रहा है । जिसकी शिकायत छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने कलेक्टर से की गई है। जानकारी के अनुसार कोरबा जिले के सर्वमंगला से कनबेरी तक नहर मार्ग का चौड़ीकरण पीडब्ल्यूडी के द्वारा कराया जा रहा है, जो कि एसईसीएल द्वारा सीएसआर मद से 200 करोड़ रुपये का ठेका कार्य नागपुर की कंपनी के द्वारा कराया जा रहा है, क्योंकि नागपुर की कंपनी ने यहां स्थानीय मंत्री को यह कार्य दिया हुआ है, जिनके द्वारा हसदेव नदी में सोनपुरी के पास अवैध रूप से 40 से 50 हजार क्यूबिक मीटर अवैध रेत उत्खनन किया जा चुका है, इसका प्रयोग इस सड़क के बनाने में किया जा रहा है। जिला प्रशासन स्थानीय ग्रामीण ट्रैक्टरों को पकड़कर वाहवाही लूटते हैं, परंतु जो बड़ी अरबों की कंपनी एवं स्थानीय मंत्री का कार्य है उनके अवैध उत्खनन के ऊपर उनकी नजर नहीं पड़ती है। छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने सोमवार को इसकी शिकायत कलेक्टर से की है। हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in