कोरबा : सराफा दुकान व बैंकों का किया अकास्मिक निरीक्षण

korba-bullion-shops-and-banks-undergo-academic-inspection
korba-bullion-shops-and-banks-undergo-academic-inspection

कोरबा, 22 फरवरी (हि.स.)। बालको नगर थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थित सोमवार को एमएम ज्वेलर्स, रमेश ज्वेलर्स, जे के ज्वेलर्स एवं आस-पास के सभी ज्वेलर्स शॉप में आकस्मिक निरीक्षण किया गया। पुलिस अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान शॉप की सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश सराफा व्यापारियों को दिया। सीसीटीवी का महत्व बताते हुए शॉप में लगे कैमरों को चेक किया गया तथा खराब कैमरों को सुधरवाने और नए कैमरे लगाने हेतु प्रोत्साहित किया गया। इसी तारतम्य में थाना क्षेत्र में स्थित आईसीआईसी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, व ग्रामीण बैंक को भी चेकिंग किया गया तथा बैंकों में लगे गार्ड को सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने तथा कोई संदिग्ध व्यक्ति मिलने पर थाना को सूचित कर वैधानिक कार्रवाई हेतु सुझाव दिया गया। तथा बैंक में लगे सायरन को बजाकर देखा गया और बैंको में लगे कैमरों को चेक कर खराब कैमरों को सुधारने और बाहर में लगे कैमरों का एंगल सही कराने, गार्ड की संख्या बढ़ाने संबंधी हिदायद दिया गया। हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in