korba-balco-police-interrogates-those-who-buy-knives-online
korba-balco-police-interrogates-those-who-buy-knives-online

कोरबा : बालको पुलिस ने ऑनलाइन चाकू खरीदने वालों से की पूछताछ

कोरबा 07 अप्रैल (हि स)। बालको पुलिस ने ऑनलाइन चाकू खरीदने वाले व्यक्तियों को बुलाकर पूछताछ की गई। शरीर संबधी अपराधों की रोकथाम हेतु कोरबा पुलिस ने यह कदम उठाया है। निर्धारित मानक से अन्य आकार- माप के चाकू, तलवार या धारदार हथियार पूर्व से ही रखने हेतु विधि द्वारा प्रतिबंधित है। बुधवार को पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना व अति. पुलिस अधीक्षक किर्तन राठौर के दिशा निर्देश पर थाना क्षेत्रान्तर्गत ऑनलाईन चाकू तथा अन्य अवैध सामान खरीदने वाले व्यक्तियों की सूची तैयार कर तस्दीक कार्यवाही किया गया। जिनसे 20 चाकू बरामद कर सुरक्षार्थ थाना में रखा गया। तथा उन सभी को समझाइस दिया गया कि इस तरह से किसी वस्तु की ऑनलाइन खरीदारी न करें। ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले व्यक्तियों की जारी की सूची में संजय सिंह वार्ड क्रमांक 34 डुग्गुपारा बालको, सुनील मिस्त्री रूमगरा हवाई पट्टी बालको, भुबीन बिसली क्वाटर नंबर 978 सेक्टर 5 बालको़, अशोक कुमार यादव क्वाटर नंबर 469 ए/04 बालको, दिनेश सिंह मकान नंबर 862 सेक्टर 4 बालको, दीपक बंजारे पता मकान नंबर 946 पाड़ीमार डुग्गुपारा. बालको एवं संतोष सोनी पता हाउस नंबर 129 शांति नगर बालको शामिल है। थाना बालको नगर व कोरबा सायबर सेल के द्वारा अवैध सामग्री की ऑनलाइन शॉपिंग पर बारीकी से छानबीन किया जा रहा है । अवैध सामग्री खरीदारी से बचे एवं किसी भी प्रकार के अवैध खरीदारी पर वैधानिक कार्यवाही किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in