korba-after-deepka-now-kusmunda-reaches-tenduwa-people-chasing-away-set-fire-on-dumping
korba-after-deepka-now-kusmunda-reaches-tenduwa-people-chasing-away-set-fire-on-dumping

कोरबा : दीपका के बाद अब कुसमुण्डा पहुंचा तेंदुवा, दूर खदेड़ने लोगो ने डम्पिंग में लगाई आग

कोरबा 05 अप्रैल (हि स )। तेंदुवा को लेकर इस वक्त की बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है, बीते एक माह से दीपका क्षेत्र में घूम रहे तेंदुवे, अब कुसमुण्डा क्षेत्र में विचरण कर रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार कुसमुण्डा खदान के 4 नम्बर बेरियर से लगे जोड़ा पुल पर बीती रात कुछ लोगो ने दो तेंदुवे को घूमते हुए देखा, तेंदुवा जोडा पुल पार कर नजदीक की डम्पिंग में जा घुसे, कुछ असामाजिक तत्वों ने इन तेन्दुवों को खदेड़ने डम्पिंग में आग लगा दी गयी है। अगर तेंदुवा होने की खबर पुष्ट हुई तो कोरबा शहर अब तेन्दुवों से दूर नहीं, वनविभाग को जल्द से जल्द इनका रेस्क्यू करने आवश्यक कदम उठाने पड़ेंगे। हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in