korba-accused-of-defaming-woman-by-writing-obscene-things-on-facebook-arrested
korba-accused-of-defaming-woman-by-writing-obscene-things-on-facebook-arrested

कोरबा : फेसबुक पर अश्लील बातें लिखकर महिला को बदनाम करने वाला आरोपि‍त गिरफ्तार

कोरबा, 03 अप्रैल (हि.स.)। फेसबुक पर अश्लील बातें लिखकर महिला को बदनाम करने वाले आरोपित को कोतवाली पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस की सक्रियता से चंद घण्टे मे ही शातिर आरोपित पकड़ा गया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को एक महिला थाना कोतवाली उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि राहुल राज नामक व्यक्ति पिछले दो माह से फोन पर गंदी गदी अश्लील गालियां एवं जान से मारने की धमकी देता है तथा सार्वजनिक स्थानों में गंदी गंदी बाते बोलकर इनको बदनाम करता है। राहुल राज के द्वारा अपने फेसबुक आईडी से इनका नाम व मोबाइल नंबर को अपलोड कर कामोत्तेजक बाते लिखते हुये इन्हे बदनाम कर चरित्र पर आघात किया जा रहा है। रिपोर्ट पर आरोपित के विरुद्ध आईटी एक्ट के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। अपराध की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा द्वारा आरोपित को तत्काल गिरफ्तार करने के निर्देश दिये। अति. पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षकयोगेश साहू के मार्ग दर्शन पर निरीक्षक दुर्गेश शर्मा थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर आरोपित निहारिका क्षेत्र से पुलिस टीम द्वारा मौके पर घेरा बंदी कर गिरफ्तार किया। पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपित को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। उपरोक्त कार्रवाई में निरीक्षक दुर्गेश शर्मा के नेतृत्व में उप. निरी. हेमंत पाटले, उप. निरी. लालन पटेल, स.उ.नि. बी.पी.खाण्डेकर, आर दीपेश प्रधान, विक्रम नारंग एवं देवेन्द्र राजपूत की सराहनीय भूमिका रही। वहीं कोतवाली पुलिस की आम जनता से अपील है कि फेसबुक, व्हाट्सअप, इंस्ट्राग्राम आदि मोबाइल एप्प का दुरुपयोग ना करें एवं सभी प्रकार के सोशल साईड्स में किसी प्रकार की व्यक्तिगत एवं अनाधिकृत टिप्पणी ना करें साथ ही सायबर अपराध के प्रति जागरूक रहे। हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in