korba--secl-korba-gm-office-rains-vehicles-collector-gives-instructions-for-investigation
korba--secl-korba-gm-office-rains-vehicles-collector-gives-instructions-for-investigation

कोरबा ; एसईसीएल कोरबा जीएम कार्यालय में लगा वाहनों का रेला, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश

जीएम कार्यालय परिसर में गाड़ियों की संख्या देख नाराज हुए कलेक्टर-एसपी कोरबा, 29 अप्रैल (हि.स.)। पूर्ण तालाबंदी के दौरान निरीक्षण करते हुए कलेक्टर-एसपी ने गुरुवार को एसईसीएल कोरबा के जीएम कार्यालय का निरीक्षण करने के निर्देश एसडीएम सुनील नायक को दिए। कोविड नियंत्रण के लिए जिले में लागू लाॅकडाउन के पालन का निरीक्षण करने निकली कलेक्टर किरण कौशल और एसपी अभिषेक मीणा ने जीएम कार्यालय के सामने से गुजरते हुए कार्यालय परिसर में बड़ी संख्या में खड़े वाहनों और चहलकदमी करते लोगों को देखा। दोनों अधिकारियों ने इस पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने जीएम कार्यालय में इतनी अधिक संख्या में वाहनों की मौजूदगी देख बड़ी संख्या में लोगों के कार्यालय में होने और भीड़ जैसी स्थिति की आशंका को देखते हुए मौके पर ही एसडीएम सुनील नायक को जांच करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने एसडीएम को पूर्ण तालाबंदी का सख्ती से पालन करवाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन के दौरान बेवजह लोगों की आवाजाही बंद की जाये। आपातकालीन स्थिति को छोड़कर बिना वजह घर से निकलने वालों पर महामारी अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई भी की जाये। उल्लेखनीय है कि जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम और कोरोना से आमजनों को संक्रमित होने से बचाने के लिए पांच मई रात 12 बजे तक पूर्ण तालाबंदी घोषित की गई है। जिले के सभी केन्द्रीय, शासकीय, अर्द्धशासकीय और अशासकीय, सार्वजनिक कार्यालय लाॅकडाउन की अवधि में बंद रहेंगे। टेलिकाॅम, रेलवे संचालन एवं रखरखाव से जुड़े कार्यालय वर्कशाॅप, रेक पाॅइंट पर लोडिंग-अनलोडिंग का कार्य, खाद्य सामग्री के थोक परिवहन, धान मिलिंग के लिए वाहन परिवहन संचालित होंगे। कार्यालयों के सभी पदाधिकारी और कर्मी अपने घरों से कार्यालयीन कार्यों का निष्पादन करेंगे। लाॅकडाउन अवधि के दौरान अनवरत उत्पादन प्रक्रिया वाले औद्योगिक संस्थानों और कारखानों जिनमें ब्लास्ट फर्नेस, बायलर, स्मेलटर आदि और एल्युमिनियम कारखानें और कोयला खदानों को लाॅकडाउन के प्रतिबंधों से छूट रहेगी। ये सभी संस्थान कम से कम अनिवार्य आवश्यकता के हिसाब से अधिकारी-कर्मचारियों का उपयोग कर संस्थानों में काम करा सकेंगे। मुड़ापार अस्पताल भी पहुंची कलेक्टर कौशल जिले में लागू लाॅक डाउन के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर-एसपी ने कोरबा शहर के मुड़ापार स्थित एसईसीएल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने अस्पताल पहुंचकर कोविड जांच केंद्र में उपस्थित मेडिकल स्टाॅफ से बात की तथा जांच के दौरान कोविड पाॅजिटिव पाये जाने पर दी जाने वाले दवाइयों के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर ने अस्पताल के प्रभारी डाक्टरों से भी चर्चा की और कहा कि कोविड पाजिटिव पाये जाने पर मरीजों की स्वास्थ्य अनुसार उन्हें गृह एकांतवास या अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जाये। हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in