korba---chief-general-manager-of-nabard-inaugurates-automatic-cashew-processing-unit
korba---chief-general-manager-of-nabard-inaugurates-automatic-cashew-processing-unit

कोरबा - नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक ने आटोमेटिक काजू प्रोसेसिंग इकाई का किया शुभारंभ

कोरबा 12 फरवरी (हि.स.)। नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक महेंद्र सोरेन ने नाबार्ड परियोजना अंतर्गत महामाया कृषक उत्पादक संघ द्वारा संचालित आटोमेटिक काजू प्रोसेसिंग इकाई का शुभारंभ किया । नाबार्ड के बी डी ए मद अंतर्गत 5 लाख रुपयु की अनुदान द्वारा और एफपीओ द्वारा 2 लाख के रुपये के सहयोग से इकाई की स्थापना की गई है। सोरेन ने कहा कि प्रदेश में कृषि प्रोडक्ट के लिए करतला माडल बनेगा । यहां के किसान मेहनती हैं। किसानो का समूह काजू , चिरौंजी के साथ ही धान के कई उत्पाद बाजार तक पहुंचा रहे है। यह अपने आप में अनोखा है। नाबार्ड हर संभव सहयोग करने को तैयार है। किसान बंजर जमीन को उपजाऊ बनाकर आत्म निर्भर बन रहे है। इससे बड़ा उदाहरण कहीं देखने को नहीं मिलेगा। प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर शासन की योजनाओं का लाभ किसानों को उठाना चाहिए। सोरेन ने रामपुर के किसान बहादुर राठिया से मुलाकात की जो तरबूज से डेढ़ लाख रुपये कमाई की । किसान अपने मेहनत से अपनी कमाई दोगुनी कर रहे हैं, यह अच्छी बात है । हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in