kondagaon-villagers-bid-farewell-to-martyr-ramdas-with-moist-eyes
kondagaon-villagers-bid-farewell-to-martyr-ramdas-with-moist-eyes

कोंडागांव : शहीद रामदास को नम आंखों से ग्रामीणों ने दी अंतिम विदाई

कोंडागांव, 5 अप्रैल (हि.स.)। बीजापुर जिले के तर्रेम के टेकलागुड़म एवं जीरापाल गांव के पास शनिवार को हुए नक्सली मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हुए थे। जिनमें कोंडागांव के शहीद जवान रामदास कोर्राम भी शामिल थे। सोमवार को शहीद रामदास के पार्थिव शरीर को कोंडागांव ब्लाॅक अंतर्गत स्थित गृहग्राम बनजुगानी लाया गया। जहां पर जवान का अंतिम संस्कार उनके परिजनों एवं ग्राम वासियों के उपस्थिति में किया गया। शहीद रामदास कोर्राम डीआरजी में आरक्षक के रूप में शामिल थे। उनके परिवार में पिता, दो बड़े भाई, पत्नी एवं दो बच्चे शामिल है। शहीद जवान का अंतिम संस्कार उनके गृहग्राम में परिजनों के साथ सम्पूर्ण ग्रामवासियों की उपस्थिति में किया गया। इस दौरान विधायक कोंडागांव, कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक ने शहीद जवान को श्रद्धा सुमन अर्पित कर राजकीय सम्मान के साथ भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उल्लेखनीय है कि बीजापुर के तर्रेम में हुए मुठभेड़ में डीआरजी के आठ, एसटीएफ के छह, कोबरा बटालियन के सात व बस्तर बटालियन का एक जवान शहीद हुआ था। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव गुप्ता

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in