kondagaon-vegetable-growers-upset-by-farmer-lockdown
kondagaon-vegetable-growers-upset-by-farmer-lockdown

कोण्डागांव : सब्जी उत्पादक किसान लाॅकडाउन से परेशान

कोण्डागांव, 03 मई (हि.स.)। सब्जी उत्पादक किसानों का लाॅकडाउन से परेशान होने और कहीं भी ग्रामीण क्षेत्र में सूने जगह पर सड़क किनारे सब्जी बेचने का नजारा देखने को मिलने लगा है। उक्त नजारा यह सिद्ध करने के लिए काफी है कि आमजन विशेष रूप से मजदूर, किसान व मध्यम वर्गीय परिवार बार-बार लगाए जा रहे लाॅकडाउन से परेशान हो चुके हैं। लॉकडाउन में किसान इन दिनों सर्वाधिक परेशान नजर आ रहे हैं, जो परिवार के अतिरिक्त आमदनी के लिए हर मौसम में मौसमी सब्जी लगाते हैं और स्थानीय सब्जी बाजारों में बेचकर अपनी घरेलु आवश्यकताओं की पूर्ति करते हैं। बीते एक वर्ष से भी अधिक समय से कोरोना के प्रकोप से बार-बार लाॅकडाउन लगाए जाने से व्यापारी वर्ग से लेकर मजदूर, किसान आमजन और मध्यम वर्गीय परिवार सभी आर्थिक तंगी की मार झेलने लगे हैं। इससे भी अधिक परेशान सब्जी की खेती करने वाले वाले किसान हैं, क्योंकि मौसमी सब्जियों को लंबे समय तक खेतों में रहने नहीं दिया जा सकता है। एक समय सीमा के बाद ऐसे सब्जियों को तोड़कर उपभोक्ताओं तक पहुंचाना किसानों की बाध्यता है, नहीं तो सब्जी खेतों में ही सड़ने लगेंगी और लागत व मेहनत का शुद्ध नुकसान उठाना पडेगा। यदि ऐसे छोटे-छोटे किसान बार-बार लाॅकडाउन की चपेट में आते रहे तो वह दिन दूर नहीं कि वे सब्जी की खेती करना छोड़ दें या फिर बार-बार नुकसान होने से खेती से ही मुंह मोड़ लें। सब्जी बेच रहे किसानों से लाॅकडाउन के विषय में बात करने पर उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि लाॅकडाउन से कारोना खत्म हो या न हो किसान जरुर खत्म होने लगेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव गुप्ता

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in