kondagaon-two-arrested-for-smuggling-leopard-skins
kondagaon-two-arrested-for-smuggling-leopard-skins

कोंडागांव : तेंदुआ खाल तस्करी करते हुए दो गिरफ्तार

कोंडागांव, 15 अप्रैल (हि.स.)। तेंदुए के खाल की तस्करी करते हुए दो व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कोंडागांव पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि दो व्यक्ति द्वारा वन्यप्राणी तेन्दुआ का खाल बिक्री हेतु कुम्हारपारा केंवटी जाने के रास्ते पर ग्राहक का इंतजार कर रहे है, सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए कपिल थाना कोण्डागांव एवं सायबर सेल से संयुक्त टीम गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु रवाना किया गया। संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर घेराबदी कर रामेश्वर मरकाम पिता श्याम लाल मरकाम उम्र 37 निवासी मालाकोट, कोंडागांव और जैलुराम मरकाम पिता जुमधर उम्र 52 निवासी मालाकोट, कोण्डागांव को पकड़कर पूछताछ व तलाशी लेने पर इनके कब्जे से एक सफेद रंग के प्लास्टिक थैला में रखा एक नग वन्य जीव तेंदुआ का खाल जिसमें काला-भुरा रंग का निशान है, जिसके सिर से पुछ तक की लम्बाई 143 सेमी तथा पेट की चैड़ाई 41 सेमी बरामद किया गया। जिसकी कीमत करीबन 10 लाख रूपये है। आरोपी रामेश्वर और जैलुराम का कृत्य वन्य प्राणी संरक्षरण अधिनियम 1972 की धारा 09,51 का अपराध घटित करना पाये जाने से उनके विरूद्ध थाना कोण्डागांव में अपराध क्रमांक 126/2021 धारा वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धारा 09, 51 पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव गुप्ता

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in