kondagaon-trif-will-formulate-action-plan-for-holistic-development
kondagaon-trif-will-formulate-action-plan-for-holistic-development

कोंडागांव: समग्र विकास विकास हेतु टीआरआईएफ बनायेगी कार्ययोजना

जनप्रतिनिधियों एवं संस्थाओं की भी कार्ययोजना में होगी बड़ी भूमिका कोंडागांव, 06 अप्रैल (हि.स.)। जिला कार्यालय से प्राप्त सूत्रो के अनुसार टाटा ट्रस्ट की एजेंसी टीआरआईएफ के द्वारा जिले के समग्र विकास हेतु एक वृहत्तर कार्ययोजना बनाई जायेगी जो मूलतः 5 वर्ष 10 वर्ष एवं 15 वर्षीय योजनाओं पर आधारित होगी। उल्लेखनीय है कि नीति आयोग द्वारा टाटा ट्रस्ट को देश के आकाक्षीं जिलो में मूलभूत सुविधाओं के विस्तार यथा शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, कृषि, कौशल विकास, सड़क भवन निर्माण के उन्न्यन हेतु जोड़ा गया है। टीआरआईएफ जिलो के समस्त नैसर्गिक, भौगौलिक एवं मानवीय संसाधनो के बेहतर उपयोग एवं उनके उन्नयन हेतु सभी योजनाओं का समन्वय बनाते हुए अपनी सेंवायें देगी। इसके लिए 5 से 15 वर्ष की कार्ययोजना भी शामिल होंगी। इसके अलावा इन कार्य योजनाओं को लागू करने में स्थानीय जन प्रतिनिधियों एवं संस्थाओं के राय मशवरे को भी प्रमुखता दी जायेगी ताकि एक जन भागीदारी के साथ जिले के विकास को एक नई दिशा दिया जा सके । हिंदूस्थान समाचार/राजीव गुप्ता

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in