kondagaon-tribal-society-unveiled-the-statue-of-dr-bhimrao-ambedkar-on-shaheed-veer-gundadhur-day
kondagaon-tribal-society-unveiled-the-statue-of-dr-bhimrao-ambedkar-on-shaheed-veer-gundadhur-day

कोंडागांव : शहीद वीर गुंडाधूर दिवस पर आदिवासी समाज ने डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति का किया अनावरण

कोंडागांव, 10 फरवरी (हि.स.)। जिले के बडेराजपुर ब्लॉक मुख्यालय विश्रामपुरी में बुधवार को सर्व आदिवासी समाज के तत्वाधान में शहीद वीर गुंडाधूर दिवस के अवसर पर डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति का अनावरण कार्यक्रम रखा गया था। जहां केशकाल विधायक संतराम नेताम के करकमलों से बाबा साहब की मूर्ति का विधिवत अनावरण किया गया। इस दौरान क्षेत्र के समस्त जनप्रतिनिधि, आदिवासी समाज के पदाधिकारीगण, सर्व समाज प्रमुखजन व सैकड़ो की संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे। बडेराजपुर ब्लॉक अंतर्गत विश्रामपुरी में लंबे समस्य से स्थानीय लोगो की मांगों को ध्यान में रखते हुए बाबा भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति का निर्माण करवाया गया है। जिसके अनावरण के लिए विश्रामपुरी पहुंचे विधायक संतराम नेताम ने सर्वप्रथम आदिवासी समाज के आराध्य लिंगो देव की प्रतिमा की पूजा अर्चना किया। इसके पश्चात बस्तर के पारम्परिक मांदरी नृत्य के साथ रैली निकाल कर कार्यक्रम स्थल पहुंचकर बाबा साहब की मूर्ति का अनावरण किया गया। इस दौरान केशकाल विधायक व बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष संतराम नेताम ने कहा कि आज विश्रामपुरी की पावन धरा में सर्व समाज के लोगों की मौजूदगी में भारत के संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की विशाल मूर्ति का अनावरण हुआ है, आज से यह चौक अम्बेडकर चौक के नाम से जाना जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव गुप्ता-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in