kondagaon-students-who-gave-drug-de-addiction-message-through-painting-were-rewarded
kondagaon-students-who-gave-drug-de-addiction-message-through-painting-were-rewarded

कोण्डागांव : चित्रकला के माध्यम से नशा मुक्ति संदेश देने वाले छात्र छात्राएं हुए पुरस्कृत

कोण्डागांव 23 जून (हि.स.)। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित किया गया था। इस प्रतियोगिता में जिला कोंडागांव के विद्यालयों से छात्र छात्राओं ने चित्रकला व निबंध के माध्यम से समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए संदेश दिया था उन्हें बुधवार 23 जून को जिला चिकित्सालय में पुरुस्कार वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम में चित्रकला प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित किया गया था, जिसमें प्रथम वर्ग में इंद्रधनुष समूह शासकीय प्राथमिक शाला करियाकांटा के कक्षा पांचवी के छात्र देवअंश सोनबोइर, आश्मनी बांधे, संस्कृति वर्मा व द्वितीय वर्ग में यामिनी जैन, भावेश यादव, सीमा नाग क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किये। उक्त सभी प्रतिभागी छात्र छात्राओं को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अधिकारी डॉ. अमृत रोहलेडर के द्वारा प्रशस्ति पत्र व पुरुस्कार दिया गया। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव गुप्ता

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in