kondagaon-santram-netam-flagged-off-the-sant-mitra-campaign-team
kondagaon-santram-netam-flagged-off-the-sant-mitra-campaign-team

कोंडागांव : संतराम नेताम ने संत मित्र अभियान दल को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया

कोंडागांव 28 फरवरी (हि.स.)। केशकाल विधायक व बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष सन्तराम नेताम ने दिनांक 28 फरवरी 2021 को विधायक कार्यालय केशकाल में संत मित्र अभियान का शुभारंभ किया है। इस अभियान के तहत कांग्रेसी कार्यकर्ता संत मित्र के रूप में करीब 10000 दल गांव गांव तथा घर घर जाकर लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुनेंगे साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी करीब 20 योजनाओं के सम्बंध में जानकारी देते हुए अधिक से अधिक जरूरतमंदों को योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करेंगे। इसी उद्देश्य के साथ आज विधायक कार्यालय केशकाल में कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में पोस्टर का अनावरण करते हुए संत मित्र अभियान के तहत संत मित्र युवक दल को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। विधायक घर चलो यात्रा व चलित विधायक कार्यालय के माध्यम से जनता से हुए रूबारू केशकाल विधायक संतराम नेताम द्वारा इन दिनों जनता से रूबरू होने के लिए व शहर के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी सरकार की योजनाओं को पहुंचाने के उद्देश्य से अनेक प्रकार की अनूठी पहल की जा रही है जिसके चलते विधायक इन दिनों प्रदेश भर में सुर्खियां बटोर रहे हैं। विगत दिनों बडेराजपुर ब्लॉक के ग्राम कोंगेरा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधायक संतराम नेताम की चलित विधायक कार्यालय का शुभारंभ किया था, जिसमे बाजारों में चलित कार्यालय लगाकर जनता की समस्याएं सुनी जा रही थी। इसके पश्चात विधायक ने घर चलो यात्रा का शुभारंभ किया था जिसके माध्यम से विधायक ने विधानसभा क्षेत्र के लगभग 15-20 गांव में घर घर जाकर लोगो से मुलाकात कर उनका हाल जाना तथा जनसमस्याओं को सुना। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव गुप्ता

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in