kondagaon-ruckus-created-on-the-death-of-the-villagers-the-villagers-jammed-the-road-keeping-the-dead-body-on-the-road
kondagaon-ruckus-created-on-the-death-of-the-villagers-the-villagers-jammed-the-road-keeping-the-dead-body-on-the-road

कोंडागांव : ग्रामीण की मृत्यु पर मचा बवाल, शव को सड़क पर रख ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

कलेक्टर के आश्वासन के बाद हुई स्थिति सामान्य कोंडागांव 10 अप्रैल (हि.स.)। जिला मुख्यालय से सटे हुए ग्राम चिखलपुटी के निवासी एक व्यक्ति की शनिवार की सुबह अस्पताल में मौत हो जाने पर बवाल मच गया और ग्रामवासियों ने मिलकर नेशनल हाइवे 30 को जाम कर दिया। जानकारी के अनुसार पूरा मामला नेशनल हाइवे 30 पर बसे ग्राम चिखलपुटी का है। जहाँ पर कुछ ही दिन पहले कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने 35 परिवारों को वनाधिकार पट्टा के संबंध में नोटिस जारी किया था। जिससे सभी 35 परिवारों के मन में इस बात का भय था कि उन सभी को उनके घरों से बेघर होना पड़ेगा। इन्ही परिवारों में से एक था मृतक उत्तरा कुमार पिता पवितराम का परिवार। परिवार वालो और बस्ती के लोगों का कहना है कि वनाधिकार पट्टे से बेदखली का आदेश मिलने की वजह से मृतक परेशान होकर खाना नहीं खा रहा था और अंत मे बीमार होकर अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया। जिसके बाद मृतक का शव लेकर सभी पीड़ित परिवारों ने नेशनल हाइवे 30 पर हंगामा खड़ा कर दिया और रोड को जाम कर दिया। मामला संज्ञान में आते ही पूरा प्रशानिक अमला मौके पर पहुँच गया और स्थिति को काबू में करने की कोशिश में लगा रहा। लेकिन कलेक्टर से बात करने की जिद्द पर अड़े ग्रामीणों ने किसी की एक ना सुनी। जिसके बाद पीड़ित पक्ष के कुछ लोगो का दल कलेक्टर से बात करने पहुँचा और कलेक्टर द्वारा किसी का भी पट्टा निरस्त न किये जाने का आश्वासन देने के बाद ही स्थिति सामान्य हुई। उक्त मामले में कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा ने स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा है कि मृतक उत्तरा कुमार की मृत्यु के संबंध में ग्रामवासियों ने जो बात कहीं हैं वो बिल्कुल गलत हैं। जाँच अधिकारी, डॉक्टर के बयान और पूछताछ में यह सामने आया है कि मृतक को विगत एक सप्ताह सांस लेने में तकलीफ और बुखार था, शरीर मे आक्सीजन की कमी भी थी, बेहतर इलाज के लिए जगदलपुर रिफर किये जाने के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव गुप्ता

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in