kondagaon-rehabilitation-committee-decided-to-provide-houses-and-jobs-to-naxal-victims
kondagaon-rehabilitation-committee-decided-to-provide-houses-and-jobs-to-naxal-victims

कोंडागांव::नक्सल पीड़ितों को घर एवं नौकरी दिलाने पुर्नवास समिति ने लिया निर्णय

कोंडागांव, 28 जून (हि.स.)। सोमवार को कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी की अध्यक्षता में जिलास्तरीय पुर्नवास समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में समिति के समक्ष नक्सल पीड़ितों द्वारा विभिन्न समस्याओं के संबंध में प्राप्त आवेदनों पर आवेदकों से चर्चा की गई। इस दौरान ऐसे पीड़ित परिवार ,जिन्हें पहले बस पास, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड प्राप्त नहीं हो सके बैठक में उपस्थित थे। ऐसे परिवारों का आयुष्मान कार्ड कलेक्ट्रेट में ही शिविर लगाकर बनाया गया। समिति के समक्ष 23 आवेदकों द्वारा रोजगार की मांग की गई थी। जिसे देखते हुए समिति द्वारा विभिन्न शासकीय विभागों में रिक्त दैनिक वेतन भोगी एवं चतुर्थ वर्ग कर्मियों के पदों पर भर्ती करने हेतु निर्देशित किया। इसके लिए कलेक्टर द्वारा विभागों को दो दिनों के भीतर रिक्त पदों की जानकारी प्रेषित करने को कहा गया। रिक्त पदों की जानकारी प्राप्त होने पर जल्द से जल्द समिति द्वारा आवेदकों को शासकीय विभागों में रोजगार प्रदान किया जाएगा। पीड़ितों द्वारा आवास की मांग को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर ने नवनिर्मित 10 आवासों का आबंटन आवश्यकता के क्रमानुसार करने को कहा। इसके अतिरिक्त प्रभारी मंत्री कवासी लखमा के प्रवास के दौरान 15 मकानों का अनुमोदन किया गया है एवं प्रधानमंत्री आवास योजना की विशेष योजना के अंतर्गत जनपद एवं ग्राम पंचायतों में 11 आवासों हेतु भी प्रस्तावित किया गया है। जिसे प्राप्त होने पर पीड़ितों को प्रदान किया जावेगा। बैठक में पीड़ित परिवारों के बच्चों पर विशेष ध्यान केंद्रीत करते हुए उन्हें छात्रवृत्ति प्रदान कर उन्हें कौशल विकास योजना से जोड़े जाने हेतु चर्चा की गई साथ ही ऐसे नक्सल पीड़ित परिवार जिनके पास राशन कार्ड, बीमा कार्ड, बस पास नहीं है उनकी जानकारी एकत्रित कर आवेदन अनुसार तीन दिनों के भीतर राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड एवं बस पास प्रदान किये जाएंगे। हिंदुस्थान समाचार/राजीव गुप्ता।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in