kondagaon-polio-medicine-given-to-5-year-old-children-in-the-district
kondagaon-polio-medicine-given-to-5-year-old-children-in-the-district

कोण्डागांव:जिले में 5 वर्ष के बच्चों को पिलाई गई पोलियो की दवा

कोण्डागांव, 3 फरवरी (हि.स.)। कोण्डागांव जिले में 31 जनवरी एवं 1 फरवरी को कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के मार्गदर्शन में सम्पूर्ण जिले में पोलियो टीकाकरण का अभियान चलाया गया। इस दौरान जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ टी.आर. कुंवर के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग के दलों द्वारा पूरे जिले में 5 वर्ष के 70,171 बच्चों को पोलियो दवा पिलाया गया। जो कि जिले के कुल 0 से 05 वर्ष के बच्चों का कुल 94.85 प्रतिशत रहा। इसके अलावा टीकाकरण हेतु शेष बचे 3810 बच्चों को ट्राजिट टीमों द्वारा कार्यक्रम अनुसार पोलियों ड्राॅप पिलाया जायेगा। पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. डी के बिसेन, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सोनल ध्रुव एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा पोलियो टीकाकरण की तिथि के पूर्व ही कार्ययोजना तैयार कर, जिले में प्रत्येक ग्राम, पारे, मोहल्लों में कुल 632 बुथ स्थापित कर 1602 कर्मचारियों को इन पोलियों बुथों में ड्युटी लगाई गयी थी। इसके अतिरिक्त इन बुथों पर 76 सुपरवाईजरों को नियुक्त किया गया था। जिले में एक बच्चा पोलियो खुराक लेने से ना चुक जायें इस हेतु बस स्टैण्ड, नाका, हाटबाजार, पहुचविहीन ग्रामों, ईटा भट्टा एवं अन्य स्थल पर दवा पिलाने के लिए पृथक से 55 मोबाईल एवं ट्राजिट टीमों का गठन किया है ,जिसमें 37 कर्मचारियों को तैनात किया गया था। हिन्दुस्थान समाचार /राजीव गुप्ता-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in