kondagaon-naxalites-suddenly-activated-in-the-district-carried-out-two-incidents
kondagaon-naxalites-suddenly-activated-in-the-district-carried-out-two-incidents

कोंडागांव : जिले में अचानक सक्रिय हुए नक्सली, दो घटनाओं को दिया अंजाम

- पेरमापाल में किया उपसरपंच की हत्या, खडपडी में जला दिया लकड़ियों के 10 चट्टों को - कोण्डागांव, 24 जनवरी (हि.स.)। जिले में अचानक नक्सलियों के सक्रिय होने तथा दो घटनाओं को अंजाम देने का मामला सामने आया है I उक्त दोनों घटनाओं को सीधे नक्सलियों से इसलिए नहीं जोडा जा सकता क्योंकि मामले की जांच जारी है। नक्सल प्रभावित क्षेत्र में दोनों घटनाओं के घटित होने से प्रथम दृश्टया दोनों घटनाओं को नक्सली वारदात से जोड़कर देखा जा रहा है। जहां नक्सलियों के द्वारा जिले के ग्राम पेरमापाल में वर्तमान उपसरपंच की गला घोटकर हत्या कर देने, तो वहीं ग्राम खडपडी में वन विभाग द्वारा कूप कटाई के तहत कटा तथा चट्टे बनाकर रखे गए लकड़ियों के चट्टों को जला दिए जाने की वारदात हुई है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के पुलिस थाना बयानार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पेरमापाल का है जहां ग्राम पेरमापाल के उप सरपंच बज्जाराम कोर्राम को शनिवार शाम लगभग 7.30 बजे 16-17 नक्सली काली वर्दी में मुंह ढ़ंककर उसके घर पर पहुंचे, जहां से बज्जाराम कोर्राम को उठाकर अपने साथ ले गए और लगभग 50 मीटर दूर ले जाकर गला घोटकर हत्या कर दी। वर्तमान में पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों के बताए आधार पर प्रथम दृश्ट्या उक्त घटना को नक्सली घटना मानकर, मामले की विवेचना कर रही है। इसी तरह दूसरी घटना रविवार दिन की है जब कोण्डागांव जिले के पुलिस थाना मर्दापाल के अंतर्गत आने वाले ग्राम खडपडी एवं आदवाल जाने वाले मार्ग पर के जंगल में वन विभाग द्वारा कूप कटाई के तहत कटवा तथा चट्टे बनाकर रखे गए लकड़ियों के चट्टों को जलाने के बाद पेड़ों में पर्चा लगाया गया है। वहीं पड़ों में लगाए गए पर्चों में जिक्र किया गया है कि जल, जंगल, जमीन हमारा है, इसे काटने का अधिकार वन विभाग का नहीं है। हिंदुस्थान समाचार/राजीव गुप्ता-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in