कोंडागांव : राशनकार्ड व आयुष्मान के संबंध में एसडीएम व कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

kondagaon-memorandum-submitted-to-sdm-and-collector-regarding-ration-card-and-ayushman
kondagaon-memorandum-submitted-to-sdm-and-collector-regarding-ration-card-and-ayushman

कोंडागांव/केशकाल, 22 फरवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ अनुविभाग केशकाल इकाई के पत्रकारों ने सोमवार को अनुविभाग राजस्व केशकाल अंतर्गत समस्त ग्राम पंचायतों के माध्यम से राशनकार्ड नहीं बनने के चलते केन्द्रीय स्वास्थ्य योजना, आयुष्मान स्वास्थ्य योजना से ग्रामीण वंचित होने पर संघ ने अनुविभागीय अधिकारी (रा) केशकाल के नाम ज्ञापन नायब तहसीलदार तहसील केशकाल को सौपा गया है। एसडीएम के नाम प्रेषित ज्ञापन में पत्रकार कल्याण संघ इकाई केशकाल से जुडे पत्रकारों के संयुक्त हस्ताक्षर के तहत सौंपा गया। ज्ञापन में जिला प्रशासन के ध्यान इस ओर आकर्षित किया गया है कि ग्रामीणों को राशनकार्ड नहीं मिलने के चलते इन ग्रामीणों को आयुष्मान स्वास्थ्य योजना की पंजीयन व योजना की लाभ से वंचित किया गया है। जो कि राशनकार्ड वितरण करना जिला प्रशासन के तरफ से संबधित जनपद पंचयात का कर्तव्य है। राशनकार्ड के संबंध में गुलशन कुमार विकासखण्ड खाद्य निरीक्षक केशकाल ने जानकारी देते बताया है कि जनपद पंचायत केशकाल के अन्तर्गत कुल 1326 बीपीएल कार्ड एवं 106 एपीएल कार्ड बनाने के लिए कुल 106 व नाम जोड़ने के लिए 113 लोगों के दस्तावेजों को जनपद पंचायत केशकाल से जिला खाद्य शाखा कलेक्ट्रेट जिला कोण्डागाँव को भेजा गया है, किन्तु लंबा समय से उक्त कार्ड जिला कार्यालय से बनकर जनपद पंचायत केशकाल को नहीं मिला है। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव गुप्ता

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in