kondagaon-malaria-investigation-team-reached-the-unreachable-village-kotori
kondagaon-malaria-investigation-team-reached-the-unreachable-village-kotori

कोंडागांव : पहुंचविहीन ग्राम कोटोड़ी में पहुँचा मलेरिया जांच दल

कोंडागांव, 17 जून (हि.स.)। मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान के शुरुआत के बाद संपूर्ण जिले में अभियान त्वरित गति से चलाया जा रहा है। इसके तहत गुरुवार को मलेरिया सर्वेक्षण दल केशकाल विकासखण्ड के पहुंचविहीन ग्राम कोटोड़ी पहुंची। इस दल के साथ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. टीआर कुँवर, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सोनल ध्रुव एवं आयुष नोडल डॉ सीबी वर्मा सहित धनोरा सीएचसी के स्वास्थ्य कर्मचारी भी कोटोड़ी पहुंचे। जहां दल द्वारा ग्राम के ग्रामीणों की घर-घर जा कर मलेरिया जांच की गयी साथ घरों के आस-पास पानी के जमाव के संबंध में निरीक्षण भी किया गया। जांच के दौरान चार व्यक्तियों में मलेरिया पाॅजिटिव पाया गया। इन सभी को मलेरिया की दवाईयों की प्रथम खुराक तत्समय शिविर स्थल पर ही दी गयी। उल्लेखनीय है कि 229 जनसंख्या वाले इस ग्राम में गतवर्ष मलेरिया जांच हेतु लगाये गये शिविर में 68 लोग मलेरिया संक्रमित पाये गये थे, जिसके पश्चात स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार इस गांव में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/ राजीव गुप्ता

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in