kondagaon-increase-in-daily-wage-rate-for-unskilled-laborers-under-mnrega
kondagaon-increase-in-daily-wage-rate-for-unskilled-laborers-under-mnrega

कोंडागांव:मनरेगा अंतर्गत अकुशल श्रमिकों हेतु दैनिक मजदूरी दर में हुई वृद्धि

कोंडागांव, 27 मार्च (हि.स.)। महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनांतर्गत कार्य करने वाले अकुशल श्रमिकों को अब वित्तीय वर्ष 2021-22 में 01 अप्रैल से प्रतिदिन 193.00 रूपये की मजदूरी भुगतान किया जावेगा। केन्द्र सरकार ग्रामीण विकास मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा जारी अधिसूचना अनुसार मनरेगा अन्तर्गत नियोजित पंजीकृत श्रमिकों के प्रतिदिन मजदूरी भुगतान में वृद्धि करना प्रस्तावित किया गया है। कोंडागांव जिले में कुल पंजीकृत परिवार की संख्या 101379 जिसमें सक्रिय जाॅब कार्ड 82584 है। मनरेगा योजनांतर्गत केन्द्र सरकार के द्वारा 100 दिवस का रोजगार प्रत्येक पंजीकृत परिवार को तथा राज्य सरकार के द्वारा 50 दिवस का रोजगार के साथ वन अधिकारीधारी पंजीकृत परिवार को 50 दिवस का अतिरिक्त रोजगार भारत सरकार के द्वारा प्रदान किया जाता है। उपरोक्तानुसार जिला पंचायत सीईओ डीएन कश्यप द्वारा जिला अंतर्गत जनपद एवं क्रियान्वयन एजंसियों को पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है तथा सभी संबंधित अधिकारियों को हितग्राहियों तक नये मजदूरी दर के बारे में जानकारी प्रसार हेतु निर्देशित किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव गुप्ता

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in