कोंडागांव : संवेदना कार्यक्रम के अंतर्गत मानसिक रोगियों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

kondagaon-health-check-up-done-for-mental-patients-under-condolence-program
kondagaon-health-check-up-done-for-mental-patients-under-condolence-program

कोण्डागांव, 03 अप्रैल (हि.स.)। जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे संवेदना कार्यक्रम के अंतर्गत जिला अस्पताल कोण्डागाँव में शनिवार को मानसिक रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण विशेषज्ञ डॉक्टर आदित्य चतुर्वेदी द्वारा किया गया। इन मानसिक रोगियों में विभिन्न नशे जैसे तबाखु, गुटका, मदिरा, गुड़ाखु आदि की लत के शिकार व्यक्ति, जन्म से मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति एवं अन्य प्रकार मानसिक रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा मानसिक रोगियों की काउंसिलिंग कर मेडिसिन भी दिया गया। जिले के मानसिक रोगियों के सर्वे का कार्य महिला बाल विकास विभाग के सुपरवाइजर एवं आंगनबाड़ी कार्यकताओं द्वारा किया गया है। सर्वे के पश्चात अब मानसिक रोगियों को उपचार हेतु महिला बाल विकास विभाग द्वारा जिला अस्पताल लाया जा रहा है, जहां विशेषज्ञ डाॅक्टरों द्वारा उनका इलाज किया जाता है। जिले के अंदरूनी इलाको में मानसिक रोगियों को सहायता दिलाने के लिए संवेदना कार्यक्रम के अंतर्गत गांवों में शिविर लगाकर मानसिक रोगियों का उपचार किया जायेगा। इनमें गंभीर मानसिक रोगियों को कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के निर्देशानुसार जिला प्रशासन की सहायता से बेहतर उपचार हेतु अन्य अस्पतालों को भेजा जायेगा। इस अभियान के द्वारा प्रशासन का यह प्रयास है कि जिले के सभी मानसिक बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को बेहतर इलाज की सुविधा के साथ लोगों में मानसिक रोगों के प्रति जागरुकता लाना भी उद्देश्य रहा है। इस कार्यक्रम के तहत् आगामी सप्ताह में विभिन्न गांवों में संवेदना शिविर लगाये जाएंगे। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव गुप्ता

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in