kondagaon-fines-will-be-imposed-for-putting-domestic-waste-into-drains
kondagaon-fines-will-be-imposed-for-putting-domestic-waste-into-drains

कोंडागांव : घरेलू कचरों को नालियों में डालने पर लगेगा जुर्माना

कोण्डागांव 27 मई (हि.स.)। नगरीय निकायों की बैठक बुलाकर वर्षा ऋतु के पूर्व नगरों में वृक्षारोपण, स्वच्छता एवं नालियों की सफाई पर चर्चा जिला सभागार में किये जाने की जानकारी गुरुवार को जिला कार्यालय से मिली है। उक्त चर्चा में कलेक्टर मीणा ने वर्षा ऋतु के दौरान नगर की नालियों को चोक होने से बचाने के लिए सभी नालियों की सफाई करने को निर्देशित किया है। साथ ही डोर-टू-डोर कचरा इकट्ठा करने के दौरान जो लोग गीला व सूखा कचरा अलग न रखकर एक साथ संग्रह हेतु दिया करते हैं उन्हें समझाईश देकर गीला-सूखा कचरा अलग करने को प्रेरित करने को कहा। इसके बाद भी यदि किसी के द्वारा इन नियमों का पालन नहीं किया जाता है तो उस घर से कचरा संग्रहण नहीं किया जावेगा साथ ही उस घर के सदस्यों द्वारा यदि खुले में कचरा फेका जाता है तो उन पर कड़ी कार्यवाही करते हुए पाँच सौ रूपयों का जुर्माना लिया जावेगा। दुकानों के सामने अथवा नालियों में कचरा एकत्रित करने या डालने पर दुकान को सील करते हुए उस पर जुर्माना भी लगाया जाएगा। काॅलोनियों में खुले में कचरा जिन स्थानों पर डम्प किया जाता है उन्हें साफ कर उन स्थानों पर वृक्षारोपण कर छोटे गार्डनों का विकास किया जाएगा साथ ही काॅलोनियों में भी साप्ताहिक रूप से नगरीय निकायों द्वारा स्वीपिंग कार्य करवाया जएगा। बाजारों में यदि दुकान बंद करने के बाद कचरा डस्टबीन में नहीं डाला गया तो ऐसे दुकानदार पर भी जुर्माना लगाया जावेगा। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव गुप्ता

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in