kondagaon-district-panchayat-president-and-collector-visited-remote-vananchal-villages-by-motorcycle
kondagaon-district-panchayat-president-and-collector-visited-remote-vananchal-villages-by-motorcycle

कोंडागांव : जिला पंचायत अध्यक्ष एवं कलेक्टर ने मोटरसाइकिल से सुदूर वनांचल ग्रामों का किया दौरा

उमरादहा में लिया झिरिया के मीठे पानी का स्वाद और होनहेड में देखा जलप्रपात मातेंगा, उमरादहा, होनहेड में जनचौपाल में लोगो से हुए रूबरू एवं जानी उनकी समस्याएं कोण्डागांव, 12 फरवरी (हि.स.)। कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा एवं जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम गुरुवार को अपने निरीक्षण दौरे में जिले के सुदूर सीमावर्ती ग्रामों मातेंगा, उमरादहा, घोड़ाझर, चेंदरूभाटा, कुपागोंदी एवं होनहेड मोटरसाइकिल से पहुंचे। जहां उन्होंने मातेंगा, उमरादहा, होनहेड में जनचौपाल ली। इस दौरान उन्होंने इन आदिवासी ग्रामीणों से खुलकर चर्चायें की। इस चौपाल में बड़ी संख्या में जन समूह सम्मिलित हुए एवं अपनी समस्याओं को कलेक्टर के समक्ष रखा। जिसमें मुख्यतः ग्रामीणों द्वारा यातायात हेतु पक्की सड़कों एवं पेयजल की समस्या से अवगत कराया। जिस पर कलेक्टर ने जल्द से जल्द बोर वाहन ग्राम में भेजकर पेयजल हेतु नलकूप खनन के आदेश दिए एवं सड़क के निर्माण में तेजी लाने के लिए ग्रामीणों को सहयोग देने तथा निर्माणाधीन सड़कों के अलावा अन्य सड़कों के निर्माण हेतु स्थलों का निरीक्षण किया। इसके अतिरिक्त अन्य 5 स्थानों पर पुल सह डैम निर्माण करा कर ग्रामीणों के लिए सिंचाई समेत पेयजल के लिए पानी संग्रहण की व्यवस्था हेतु ग्रामीणों को निर्देशित किया। इस अवसर पर ग्रामीणों द्वारा मातेंगा में देवगुड़ी, घोटूल, आंगनबाड़ी निर्माण एवं पीडीएस की दुकान के नजदीकी स्थल पर लगाने की मांग की गई जिस पर उन्होंने जल्द से जल्द निर्माण हेतु निर्देशित किया। ज्ञात हो कि अभी तक मातेंगा के ग्रामीणों को राशन हेतु होनहेड तक जाना पड़ता है जो ग्राम से छः किलोमीटर की दूरी पर है इस पर कलेक्टर द्वारा अगले माह से ही नवीन राशन दुकान को निकटतम उमरादहा ग्राम में खाली पड़े भवन में खोलने के लिए निर्देश दिए। उमरादहा में पानी हेतु बोर, घोटूल, आंगनबाड़ी बनाने तथा सोलर लाइटों की व्यवस्था हेतु ग्रामीणों द्वारा मांग की गई जिसपर जल्द पूर्ण किये जाने हेतु कलेक्टर ने आश्वस्त किया। इस दौरान उन्होंने कुपागोंदी में सड़क निर्माण में जुटी महिला श्रमिकों से बात की एवं उन्हें उचित मजदूरी प्राप्ति के सम्बन्ध में जानकारी ली एवं चेंदरूभाटा पहुंच कर वहां के 10 एकड़ में विस्तृत तालाब को विकसित कर अधिक से अधिक मत्स्य पालन करने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया। कलेक्टर ने पिया झिरिये का मीठा पानी उमरादहा में कलेक्टर को ग्राम में स्थित सतत पानी वाले मीठे पानी के झिरियों के सम्बन्ध में ग्रामीणों ने बताया एवं ग्रामीणों द्वारा उन्हें ग्राम के आस पास के 05 झिरियों को भी दिखाया। जहां पर कलेक्टर ने खुद पानी को पीकर उसका परीक्षण किया। होनहेड जलप्रपात के विकास के लिए ग्रामीणों से की चर्चा इस दौरान कलेक्टर एवं जिला पंचायत अध्यक्ष होनहेड पहुंचे जहां जनचैपाल में ग्रामीणों ने स्कूल, सड़क, आंगनबाड़ी, पीडीएस दुकान के मरम्मत की मांग की जिस पर कलेक्टर ने आंगनबाड़ी एवं पीडीएस दुकान के नवनिर्माण को निर्देशित किया साथ ही यहां के उप-स्वास्थ्य केंद्र में जाकर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया एवं उप-स्वास्थ्य केंद्र की समस्याओं की जानकारी ली। होनहेड में उन्होंने जलप्रपात पर पहुंचे जहां जलप्रपात को जिले के ट्राइबल टूरिज्म सर्किट में जोड़ कर इसके विकास एवं यहां बुनियादी सुविधाओं के विकास हेतु ग्रामीणों से चर्चा की। जिसके लिए ग्रामीणों में बहुत उत्साह दिखा। ग्रामीणों ने जलप्रपात के विकास हेतु प्रशासन की हर मदद करने के लिए अपनी रुचि दिखाई। इस दौरे में जिला पंचायत सीईओ डीएन कश्यप, कार्यपालन अभियंता वरूण शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ टीआर कुंवर, आकांक्षी जिला फैलो शिवा चित्ता, सरपंच मातेंगा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव गुप्ता-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in