kondagaon-congress-seva-dal-opens-state39s-first-vegetable-bank-mohan-markam-inaugurates
kondagaon-congress-seva-dal-opens-state39s-first-vegetable-bank-mohan-markam-inaugurates

कोंडागांव:कांग्रेस सेवा दल ने खोला राज्य का पहला सब्जी बैंक, मोहन मरकाम ने किया शुभारंभ

- कोरोनाकाल मे सब्जी उत्पादकों, उपभोक्ताओं, क्वारंटाईन परिवारों को मिलेगी परेशानियों से मुक्ति कोंडागांव,1 मई (हि.स.)। कोंडागांव जिला मुख्यालय मे आज पीसीसी चीफ व स्थानीय विधायक मोहन मरकाम के द्वारा सब्जी बैंक का उद्घाटन प्रातः 11 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग, मेन रोड, फारेस्ट कालोनी में किया। सब्जी बैंक के उद्घाटन के दौरान मोहन मरकाम ने कहा कि इससे सब्जी उत्पादकों को हो रही परेशानियों से मुक्ति मिलेगी साथ ही जरूरतमंदों को फोन कॉल के माध्यम से घर पहुंच सेवा सब्जी उपलब्ध कराई जाएगी। जिसके बाद मोहन मरकाम ने उपस्थित काँग्रेसजनों के साथ भेलवांपदर वार्ड में सब्जीयों का वितरण भी किया। सेवा दल के संयोजक हेमेश गांधी ने सब्जी बैंक के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सब्जी बैंक के वाट्सएप नम्बर 9098902133 पर सूची वाट्सएप करने अथवा इसी नम्बर पर फोन कर आर्डर करनें पर सब्जियां घर पहुंचाकर उपलब्ध कराई जायेगी। उल्लेखनीय है कि कोरोनाकाल में एक तरफ जहां जगह- जगह सब्जी उत्पादकों को सब्जियां न बिकने से कहीं फेंकनेे, कही जानवरों को खिलाने या औने पौने दामों पर बेचने कि खबरें आ रही हैं, तो वहीं दूसरी तरफ आम उपभोक्ताओं को सब्जियों के महंगे दामों को लेकर लाकडाऊन में परेशान होतें भी देखा जा रहा है। ऐसे मे कांग्रेस सेवादल के संयोजक हेमेश गांधी के द्वारा प्रदेश सेवादल अध्यक्ष अरुण ताम्रकार एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम से चर्चा कर इस समस्या के समाधान स्वरूप शनिवार को जिला कांग्रेस सेवादल के द्वारा छत्तीसगढ़ मे राज्य का पहला सब्जी बैंक की शुरुआत की गई है। इस सब्जी बैंक से प्रत्येक उपभोक्ता को उनकी आवश्यकता एवं मांग के अनुसार किसानों से लिये गये क्रय मुल्य पर ही घर पहुंचा कर सभी प्रकार की सब्जियां उपलब्ध कराई जायेगी। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव गुप्ता

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in