kondagaon-collector-gives-notice-to-four-raeos-for-negligence-in-implementation-of-godan-justice-scheme
kondagaon-collector-gives-notice-to-four-raeos-for-negligence-in-implementation-of-godan-justice-scheme

कोंडागांव : गोधन न्याय योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही के लिए कलेक्टर ने चार आरएईओ को दिया नोटिस

योजना की समीक्षा कर कार्य ना करने वाले आरएईओ की रोकी जायेगी वेतन वृद्धि कोण्डागांव, 24 फरवरी (हि.स.)। कलेक्टोरेट के सभा कक्ष में बुधवार को आयोजित गोधन न्याय योजना एवं रागी बीज विकास योजना के क्रियान्वयन के संबंध में कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के अध्यक्षता में समीक्षा आयोजित की गई। इस बैठक में कृषि विभाग के जिले के समस्त ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी (आरएईओ) सम्मिलित हुए। कलेक्टर ने इस बैठक में सख्त रूख अपनाते हुए विगत माह में जिले में गोधन न्याय योजना अन्तर्गत हुए निराशाजनक प्रदर्शन पर सभी आरएईओ को गोठानों में गोबर खरीदी पर सतत् निगरानी करने के निर्देश दिये। इस दौरान बैठक में अनुपस्थित होने के कारण दो आरएईओ एवं चार अन्य आरएईओ को गोधन न्याय योजना अन्तर्गत कार्य में लापरवाही के लिए कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये साथ ही कलेक्टर ने सभी आरएईओ के कार्यों का विकासखण्डवार समीक्षा उनके गोधन न्याय योजना एवं गोठानों के उन्नयन के आधार पर करते हुए 24 नवम्बर तक गोबर खरीदी की स्थिति एवं उनके वर्मी कम्पोस्ट के रूप में निर्माण की दर के आधार पर मूल्यांकन करते हुए कार्य में लापरवाही बरतने वाले आरएईओ की असंचयी प्रभाव से वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त कलेक्टर ने जिले के अन्तर्गत समस्त गोठानों में से अपर्याप्त गोबर खरीदी करने वाले गोठानों के प्रभारी आरएईओ को भी कारण बताओ नोटिस विभाग द्वारा जारी करने को कहा। इसके साथ ही गोधन न्याय योजना अंतर्गत अच्छा प्रदर्शन एवं गोठानों को मल्टी एक्टीविटी सेन्टर के रूप में विकसित करने में सफल आरएईओ को सम्मानित भी किया जायेगा। इस अवसर पर कृषि विभाग द्वारा जिले में राज्य शासन द्वारा रागी बीज उत्पादन कार्यक्रम द्वारा कृषकों को रागी बीज उत्पादन के लिए प्रोत्साहित करते हुए रागी बीज उत्पादन उपरांत उसे बीज निगम के माध्यम से खरीदी की जावेगी। इन खरीदे गये बीजों का प्रयोग आगामी वर्ष में रागी का रकबा बढ़ाने के लिए किसानों के मध्य वितरण में किया जावेगा। इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ डीएन कश्यप, उपसंचालक कृषि देवेन्द्र रामटेके, अनुविभागीय अधिकारी उग्रेश देवांगन सहित अन्य कृषि विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव गुप्ता

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in