kondagaon-collector-conducts-surprise-inspection-of-weekly-market
kondagaon-collector-conducts-surprise-inspection-of-weekly-market

कोंडागांव : कलेक्टर ने किया साप्ताहिक बाज़ार का आकस्मिक निरीक्षण

कोण्डागांव 11 अप्रैल (हि.स.)। रविवार को कलेक्टर कोंडागांव पुष्पेंद्र कुमार मीणा जिले के सबसे बड़े साप्ताहिक बाजार पहुंच यहां की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी व्यापारियों से बातचीत की एवं उन्हें मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के पालन हेतु ग्राहकों को प्रेरित करने के निर्देश दिए। आज सुबह से ही राजस्व एवं नगरपालिका का अमला सप्ताहिक बाजार की व्यवस्था हेतु बाज़ार स्थल पहुंचा हुआ था। यहां सर्वाधिक भीड़ होने से यहां पर सबसे ज्यादा संक्रमण का खतरा रहता है। जिसे देखते हुए इस दल द्वारा सभी व्यापारियों को चार अलग-अलग बाजार स्थलों में बैठने के लिए निर्देशित किया गया एवं सभी के बीच एक निश्चित दूरी बनाने के लिए कहा गया। इस दौरान कलेक्टर ने सभी व्यापारियों की कोविड-19 जांच के लिए निर्देशित किया। जिस पर आज पूरे बाजार में आये व्यापारियों की कोरोना जांच की गई। इसके अतिरिक्त उन्होंने बाजार में आने वाली सभी व्यापारियों को आगामी बाजारों में अपनी कोविड-19 की जांच की रिपोर्ट साथ लाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी बाजारों में बिना रिपोर्ट लिए आए किसी भी व्यापारी को बाजार में प्रवेश होने से वर्जित रखा जाए। इस दौरान एसडीएम बी आर ध्रुव, तहसीलदार गौतमचंद पाटिल भी निरीक्षण में उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार /राजीव गुप्ता

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in