kondagaon-cg-vaccine-help-desk-set-up-to-support-vaccination-centers
kondagaon-cg-vaccine-help-desk-set-up-to-support-vaccination-centers

कोंडागांव : टीकाकरण केंद्रों में सहयोग हेतु बनाए गए सीजी टीका हेल्प डेस्क

18-44 आयु वर्ग के युवाओं हेतु टीकाकरण के लिए ऑफलाइन पंजीयन सुविधा भी होगी उपलब्ध कोंडागांव , 14 मई (हि. स.)। राज्य शासन द्वारा 12 मई को छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में 18 से 44 आयु वर्ग के युवाओं के लिए ऑनलाइन टीकाकरण पंजीयन की सुविधा हेतु सीजी टीका ऐप लांच किया गया था। इसके साथ ही राज्य शासन ने ऐसे वर्ग जो कि मोबाइल एवं इंटरनेट की सुविधाओं से वंचित हैं ,उनके लिए सभी विकासखंडों में ऑफलाइन टीकाकरण पंजीयन एवं पंजीयन संबंधित समस्याओं के निराकरण हेतु सीजी टीका हेल्पडेस्क बनाने के लिए निर्देशित किया था। जिसके पश्चात कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा के निर्देश पर जिले के सभी विकासखंडों में टीकाकरण केंद्रों पर ही सीजी टीका हेल्पडेस्क बनाया गया है एवं इनमें कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगा दी गई है। लोगों से अपील की गई है कि यदि वे टीका लगवाना चाहते हैं एवं उनके पास डिजिटल सुविधाएं अनुपलब्ध हैं तो वे हेल्प डेस्क में जा कर टीके के लिए पंजीयन हेतु सहायता प्राप्त कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मंत्रालय महानदी भवन से प्राप्त निर्देशानुसार नगर के 18 वर्ष से 44 वर्ष तक की आयु के सभी व्यक्तियों को वर्गीकरण के आधार पर टीकाकरण के लिए सीजी टीका पोर्टल में पंजीयन किया जाना आवश्यक है। नगरीय क्षेत्र के 18 से 44 वर्ष तक की आयु के व्यक्तियों को टीकाकरण हेतु सीजी टीका पोर्टल में पंजीयन करने तथा पंजीयन करने वाले व्यक्तियों को तकनीकी सहयोग प्रदान करने हेतु टीकाकरण केंद्रों में ही स्थापित किया गया है। इसके माध्यम से अनपढ़, गरीबी रेखा में सम्मिलित लोगों एवं ऐसे व्यक्ति जिन्हें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में दिक्कतें आ रही हैं ,वे हेल्प डेस्क पर जा कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं। इस डेस्क से पंजीयन की भी सुविधा प्रदान की जावेगी। अब तक जिले में 16 जनवरी में टीकाकरण शुरुआत के बाद कुल 1 लाख 27 हजार लोगों को टीका लगाया जा चुका है। जिसमें 45 से अधिक उम्र के 1 लाख 11 हजार लोगों को, 18 से 44 उम्र वर्ग के 7 हजार 4 सौ लोगों, स्वास्थ्य सेवकों में 4 हजार 5 सौ लोगों तथा 4 हज़ार 2 सौ से अधिक फ्रंट लाइन वारियर्स को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव गुप्ता

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in