kondagaon-cataract-operation-resumed-in-district-hospital-successful-treatment-of-two-patients
kondagaon-cataract-operation-resumed-in-district-hospital-successful-treatment-of-two-patients

कोंडागांव : जिला चिकित्सालय में मोतियाबिंद का ऑपरेशन पुनः प्रारंभ, दो मरीजों का सफल उपचार

07 से 14 मार्च तक सम्पूर्ण जिले में मनाया जायेगा ‘विश्व ग्लोकोमा सप्ताह‘ कोंडागांव, 04 मार्च (हि.स.)। स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय अधंत्व निवारण कार्यक्रम के अंतर्गत किये जाने वाले मोतियाबिद का ऑपरेशन मार्च 2020 से कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव के कारण बाधित हो गया था तथा लाॅक डाउन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए इसे बंद रखा गया था। ऐसे में कोरोना संक्रमण के प्रभाव के कम होते ही मोतियाबिंद के मरीजों के उपचार को पुनः प्रारंभ किया जाना था परंतु रख रखाव के आभाव नेत्र कक्ष एवं वार्ड में अव्यवस्था उत्पन्न हो गयी थी। जिससे मरीजों को समस्या का सामना करना पड़ रहा था। कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के निर्देश पर नेत्र कक्ष एवं नेत्र वार्ड की मरम्मत का कार्य कराया गया। मरम्मत उपरांत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ टीआर कुंवर के मार्गदर्शन में मोतियाबिंद का ऑपरेशन 02 मार्च को पुनः प्रारंभ किया गया। जहां जिले की नेत्र सर्जन डॉ कल्पना मीणा के द्वारा दो मोतियाबिंद के मरीजों का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया। इस ऑपरेशन पूर्व मरीजों की सुरक्षा हेतु कोविड-19 से बचाव के लिए जारी समस्त दिशा-निर्देशों का पालन किया गया। ऑपरेशन के बाद समस्त मरीजों को निःशुल्क दवाई एवं चश्मा भी प्रदान किया गया है। इसके पश्चात् 04 मार्च को सीएमएचओ की अध्यक्षता में कार्यालय सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक, जिला चिकित्सालय कोण्डागांव में जिले में पदस्थ समस्त नेत्र सहायक अधिकारियों का मासिक समीक्षा बैठक आहुत की गयी। इस बैठक में सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डाॅ संजय बसाख, नेत्र सर्जन डाॅ कल्पना मीणा एवं समस्त नेत्र सहायक अधिकारियों उपस्थिति रहे। इस अवसर पर 07 मार्च से 14 मार्च तक सम्पूर्ण जिले में ‘विश्व ग्लोकोमा सप्ताह‘ मनाये जाने के संबंध में चर्चा की गयी। ‘विश्व ग्लोकोमा सप्ताह‘ के अंतर्गत 40 वर्ष से अधिक उम्र व्यक्तियों का ग्लोकोमा स्क्रीनिंग का कार्य करने के साथ ही नजदीकी कार्य करने हेतु प्रेषबायोपिक चश्मा निःशुल्क प्रदाय किया जायेगा। इसके अतिरिक्त प्रत्येक ग्राम में ग्राम स्तर पर मोतियाबिंद के मरीजों की पहचान करने के लिये अभियान चलाया जायेगा। जिसके उपरांत सभी मरीजों का शिविरों के माध्यम से उपचार किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। हिंदुस्थान समाचार/राजीव गुप्ता

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in