kondagaon-campaign-against-maskers
kondagaon-campaign-against-maskers

कोंडागांव:मास्क ना लगाने वालों के विरूद्ध चलाया जा रहा अभियान

कोंडागांव, 25 मार्च (हि.स.)। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के निर्देशन पर जिले भर में मास्क पहनने एवं सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। साथ ही जिले के मुख्य भीड़ -भाड़ वाले इलाको में औचक निरीक्षण कर मास्क न लगाने वालो से जुर्माना भी लिया जा रहा है। नगरपालिका परिषद् कोंडागांव द्वारा कोविड-19 नियम का पालन न करने वाले 2,489 व्यक्तियों से अब तक 5,54,600 जुर्माना राशि वसूल किया जा चुका है। जिसके अंतर्गत आज पुराने सर्किट हाउस के पास सिग्नल पर एसडीएम बीआर धु्रव, सीएमओ नगरपालिका सूरज सिदार एवं थाना प्रभारी नरेन्द्र पुजारी द्वारा संयुक्त टीम बनाकर मास्क न लगाने वाले 41 व्यक्तियों पर कार्यवाही की गई। जिससे कुल 4,100 रूपये का जुर्माना भी वसूल किया गया। इसके अतिरिक्त अब प्रतिबंधात्मक आदेश लागू होने के बाद बिना मास्क वालों को 500 रूपये का जुर्माना देना होगा साथ ही सम्पूर्ण जिले में औचक निरीक्षण के माध्यम से बिना मास्क पहने भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने वालों के विरूद्ध अभियान तेज कर सख्त कार्यवाही की जाएगी। नगरपालिका द्वारा आम जनता से अपील की गई है कि कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें एवं बाहर निकलते वक्त मास्क का अवश्य प्रयोग करें तथा 45 से अधिक उम्र के व्यक्ति वार्डों में निर्धारित स्थलों पर जाकर टीकाकरण अवश्य कराएं। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव गुप्ता

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in