kondagaon-bjp-upset-by-two-defeats-wants-to-remain-in-the-headlines-by-doing-little-politics---ritesh-patel
kondagaon-bjp-upset-by-two-defeats-wants-to-remain-in-the-headlines-by-doing-little-politics---ritesh-patel

कोंडागांव : दो बार की हार से बौखलाये भाजपाई ओछी राजनीती कर सुर्खियों में बने रहना चाहते है - रितेश पटेल

कोंडागांव 13 मई (हि.स.)। कांग्रेस नेता रितेश पटेल ने गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि समाचार पत्रों के माध्यम से ज्ञात हुआ कि कोण्डागांव भाजपा मेरे फेसबुक वॉल पर की गई पोस्ट "सुश्री या श्रीमती" को लेकर मेरे खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, और मेरे फेसबुक पोस्ट के माध्यम से महिलाओं का अपमान होना बताया है, जो बिल्कुल गलत व तथ्यहीन है मेरे पोस्ट से किसी का अपमान नहीं हुआ है। यह बिल्कुल साफ हो चुका है कि कोण्डागांव विधानसभा से लगातार दो बार हार के बाद भाजपाई बुरी तरह बौखलाये हुए है और अब तो इनके पास कोई मुद्दा नही बचा है। भाजपाइयों को बता दूं इस पोस्ट में सिर्फ "सुश्री या श्रीमती" लिखा गया है, किसी व्यक्ति विशेष का नाम नही लिखा गया है ना ही अपशब्दों का प्रयोग किया गया है, फेसबुक पोस्ट मेरे आईडी से की गई है, और मुझे नही लगता कि सुश्री या श्रीमती लिखने से किसी को ठेस पहुंचनी चाहिए, इस साधारण से पोस्ट से इतना दुख हो रहा है तो यह बहुत से सवालों को जन्म देता है? हमने अपनी बात अपने पोस्ट के माध्यम से रखी भाजपा के द्वारा अगर इसे अपमान माना जा रहा है या उन्हें किसी प्रकार का दुख हो रहा है, तो ये उनका व्यक्तिगत मामला है, अगर मेरे पोस्ट में किसी भी महिला के लिए अपमान जनक शब्दों का प्रयोग किया गया है, तो वे स्वतंत्र हैं माननीय न्यायालय जाने के लिए और जो सही या गलत होगा वह निश्चय ही माननीय न्यायालय से निर्णय से हो जाएगा। यह पहली दफे नही है की जो भाजपा मेरे खिलाफ शिकायत लेकर थाना पहुंची हो इससे पहले भी सैकड़ों फर्जी प्रकरण बनाया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव गुप्ता

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in