kondagaon-bjp-delegation-met-with-collector-in-view-of-corona-infection
kondagaon-bjp-delegation-met-with-collector-in-view-of-corona-infection

कोंडागांव : कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत कलेक्टर से मिला भाजपा का प्रतिनिधिमंडल

कोंडागांव, 15 मई (हि.स.)। जिले में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर लॉकडॉउन की घोषणा की गई थी। किंतु किसी को अंदाजा नहीं था कि लॉकडाउन को बढ़ाना पड़ेगा। प्रशासन के इस फैसले पर व्यापारियों ने भी तन्मयता से अपना योगदान देते प्रतिष्ठान बंद रखे। लगातार दुकानें बंद रखने से आर्थिक संकट गहराने लगा है। 16 मई से खुलने वाले लॉकडाउन में जिला प्रशासन द्वारा नीति नियम बनाकर एक निश्चित समयावधि में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए हाट बाजारों और दुकानों को खोलने की अनुमति को लेकर शनिवार को भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर से मुलाकात की। जिला कलेक्टर से मिलने गए भाजपा प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश उपाध्यक्ष लता उसेंडी, प्रदेश प्रवक्ता केदार कश्यप, जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा और प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोज जैन शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल ने कोरोना नियंत्रण संबंधी कई अहम सुझाव प्रशासन को दिए। इन सुझावों मे गृह एकांतवास की जगह कोविड केयर सेंटर में मरीजों को रखने, गांव गांव तक दवाइयों की सुगमता बनाए रखने के अलावा महामारी के विरुद्ध टीकाकरण को बढ़ावा देते हुए जागरुकता फैलाने के लिए दीवारों पर लेखन और सोशल मीडिया का उपयोग करने पर जोर दिया गया। इस दौरान केदार कश्यप ने कहा कि प्रायः यह देखा जा रहा है कि कई लोगों में टीकाकरण को लेकर भ्रांतिया अब भी मौजूद है। इसके अलावा जिन्होंने प्रथम डोज लगवा ली है, वे समय पर द्वितीय डोज भी लगवाएं। उसेंडी ने बताया कि कर्नाटक में कोंडागांव के 50 से अधिक मजदूर मौजूद हैं, जिनकी गांव वालों के माध्यम से सूची सौंपी गई थी जिस पर कलेक्टर द्वारा उनकी सकुशल वापसी हेतु आश्वस्त किया गया है। जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा ने कहा कि बाहरी राज्यों से आने वाले प्रवासियों की जांच रिपोर्ट आने से पहले ही गांवों में पहुंचने से संक्रमण के फैलने का खतरा बढ़ता है। इस पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों से सार्थक चर्चा उपरांत जिला कलेक्टर ने बताया कि तीसरी लहर की बुनियादी तैयारियों में प्रत्येक पंचायत में 10 बेड और प्रत्येक पांच पंचायतों के मध्य 100 बेड के कोविड केयर सेंटर की स्थापना की जानी है। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव गुप्ता

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in