kondagaon-beautification-work-started-under-quotmawa-kondanarquot-scheme-by-removing-encroachment-at-raipur-naka
kondagaon-beautification-work-started-under-quotmawa-kondanarquot-scheme-by-removing-encroachment-at-raipur-naka

कोंडागांव : रायपुर नाका स्थित अतिक्रमण हटाकर ‘‘मावा कोण्डानार‘‘ योजनांतर्गत सौंदर्यीकरण का काम शुरू

विस्थापितों को नगरपालिका द्वारा पक्की दुकाने बना कर दी जायेगी, योजना तैयार कोण्डागांव, 24 फरवरी (हि.स.)। कोण्डागांव नगरीय क्षेत्र के अन्तर्गत अतिक्रमण हटाने के संभागीय आयुक्त के आदेशानुसार ‘‘मावा कोण्डानार‘‘ योजनांतर्गत कोण्डागांव के रायपुर नाका से कलेक्टोरेट तक जाने वाले मार्ग के दोनो ओर अवैध रूप से अतिक्रमण कर संचालित 22 दुकानों को विगत 22 फरवरी को जिला प्रशासन, नगर पालिका एवं पुलिस प्रशासन द्वारा सयुक्त दल बनाकर हटाने की कार्रवाई की गई। इस दौरान स्थल पर डिप्टी कलेक्टर गौतम चंद पाटिल, नगर पालिका सीएमओ सूरज सिदार, नगर थाना प्रभारी नरेन्द्र पुजारी एवं विभागीय अधिकारियों के उपस्थिति में अतिक्रमण हटाने का कार्य किया गया। इस कार्रवाई में आमजनों का स्वस्फूर्त सहयोग भी प्रशासनिक दल को प्राप्त हुआ। जिला प्रशासन द्वारा इस मार्ग पर अतिक्रमण को हटाकर कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के निर्देशानुसार ‘‘मावा कोण्डानार‘‘ योजनांतर्गत इस चौक के सौंदर्यीकरण का कार्य किया जायेगा। इसके तहत चौक पर स्थित शासकीय भूमि का प्रयोग करते हुए नगर पालिका द्वारा शाॅपिंग काॅम्पलेक्स, सड़क चैड़ीकरण, वृक्षारोपण सहित रंग-बिरंगी चित्रकारियों से सजाया जायेगा। इसके द्वारा जिला प्रशासन जिले के अव्यवस्थित रूप से निर्मित अवैध अतिक्रमण को हटाकर व्यवस्थित रूप से निर्माण कर नगर के सौदर्यीकरण का प्रयास कर रही है। नगर पालिका द्वारा अतिक्रमण हटाने के दौरान हुए विस्थापितों को रायपुर नाका चौक पर ही व्यवस्थित दुकान एवं जमीन का पट्टा भी प्रदान करेगीं। यह दुकाने विस्थापितों को उनके पूर्व में बनी दुकानो के माप अनुसार निश्चित माप की प्रदान की जायेगी। इसके लिए नगर पालिका द्वारा विस्तृत योजना तैयार की गयी है। इस योजना पर कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। काॅम्पलेक्स निर्माण एवं सौदर्यीकरण कार्य जल्द ही पूर्ण कर लिया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव गुप्ता

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in