kondagaon-administration-raided-jholachap39s-residence-found-a-stock-of-medicines
kondagaon-administration-raided-jholachap39s-residence-found-a-stock-of-medicines

कोंडागांव : झोलाछाप के निवास पर प्रशासन की दबिश, मिला दवाइयों का ज़खीरा

कोण्डागाँव, 07 जून (हि.स.)। विकासखंड कोंडागांव के अंतर्गत दूरस्थ गाँव नवागांव, मर्दापाल में तथाकथित सक्रिय झोलाछाप डॉक्टर पर सोमवार को जिला प्रशासन की टीम ने दबिश देकर छापामार कार्रवाई की है। मिली जानकारी अनुसार लंबे समय से उक्त झोलाछाप बलराम नाग अपने घर पर ही मरीजो को भर्ती कर इलाज कर रहा था। वही उसके इलाज के दौरान कई लोगों के मरने की भी शिकायते प्रशासन को मिल रही थी। प्राप्त शिकायत पर कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा ने त्वरित कार्रवाई करते मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन में एसडीम गौतम पाटिल एवं नोडल नर्सिंग होम सह बीएमओ सूरज राठौर की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते उक्त झोलाछाप के घर से भर्ती मिले मरीजों को जिला अस्पताल उपचार हेतु भर्ती करवाया। वहीं भारी मात्रा में दवाइयां बरामद कर जब्ती सील की कार्रवाई की गई। वहीं प्रशासन को संदेह है कि उक्त झोलाछाप अंदरूनी क्षेत्रों में नक्सलियों के इलाज में भी सक्रिय रहा होगा, इसकी छानबीन शुरू कर दी गई है। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव गुप्ता

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in