kondagaon-accused-of-robbing-woman-arrested
kondagaon-accused-of-robbing-woman-arrested

कोंडागांव : महिला से लूट करने वाले आरोपित गिरफ्तार

कोंडागांव 23 फरवरी (हि.स.)। ग्राम टाटीपारा की रहने वाली प्रार्थियां ने थाना फरसगांव में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 16.02.2021 को दोपहर 02.30 बजे अपने घर टाटीपारा से मायका ग्राम ढोंढरा जा रही थी। टाटीपार व ढोंढरा के बीच जंगल में पहुंची थी कि दो अज्ञात व्यक्ति मोटर सायकल से आकर चाकू दिखाकर डरा धमका कर पहने हुए सोने का माला 1 नग, नाक की सोने की फुली 2 नग , 2 नग चांदी की पोहोंची एवं 2 नग चांदी की बिछियां जुमला कीमती 82,500.00 रूपये की लूट कर ले गये। प्रार्थियां कि रिपोर्ट पर अपराध धारा 392 भादवि पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की गिरफ्तार हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सिद्धार्थ तिवारी के द्वारा पुलिस अनुविभागिय अधिकारी फरसगांव पुष्पेन्द्र नायक के नेतृत्व में टीम गठित की गयी तथा पूरी टीम को ग्राम टाटीपारा में कैम्प करने हेतु निर्देशित किया गया पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु प्रार्थियां के द्वारा बताये गये हुलियों के आधार पर छत्तीसगढ़ व उड़ीसा बार्डर पर पता तलाश की जा रही थी। मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई की संदेही तरूण सरकार निवासी कंचना पारा उड़ीसा घटना दिनांक को छत्तीसगढ़ में बकरा खरीदने आया हुआ था तथा उसका हुलिया आरोपी से मेल खाता हैं मुखबीर के द्वारा बताये सूचना के अधार पर संदेही तरूण सरकार को गमरी से हिरासत में लिया गया तथा प्रार्थियां से संदेही तरूण सरकार का कार्यपालिक मजिस्ट्रेट फरसगांव के समक्ष पहचान कार्यवाही करायी गयी प्रार्थियां ने तरूण सरकार को ही अपने साथी के साथ लूट की घटना को अंजाम देना बतायी। तरूण सरकार से घटना में लुटे गये मशरूका फुली, बीछियां एवं घटना में प्रयुक्त 01 नग चाकू तथा मोटर सायकल को बरामद किया गया। आरोपी तरूण सरकार पिता स्व0 गंगाधर उम्र 54 वर्ष साकिन कचरापारा थाना रायघर जिला नवरंगपुर उड़ीसा के द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर आज दिनांक 23.01.2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय कोण्डागांव भेजा जा रहा हैं। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव गुप्ता

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in