kondagaon-a-campaign-will-be-launched-to-beautify-the-ponds-under-the-quotmawa-kondanarquot-scheme
kondagaon-a-campaign-will-be-launched-to-beautify-the-ponds-under-the-quotmawa-kondanarquot-scheme

कोण्डागांव:"मावा कोण्डानार" योजनांतर्गत तालाबों का सौंदर्यीकरण हेतु चलाया जाएगा अभियान

नगरों में वृक्षारोपण के साथ सड़कों पर अतिक्रमण एवं पुरानी गाड़ियों की पार्किंग पर होगी कार्यवाही कोण्डागांव, 01 मार्च (हि.स.)। आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा की अध्यक्षता में ‘‘मावा कोण्डानार‘‘ के कार्य में प्रगति लाने के लिये समीक्षा बैठक आहुत की गई। कलेक्टर ने बैठक में सर्वप्रथम स्वच्छ भारत सर्वे के तहत् स्वच्छता पर विशेष ध्यान देते हुए प्रत्येक 02 दिवस में एक बार निरीक्षण करने हेतु वार्डवार अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जावेगी। इसके अतिरिक्त प्लास्टिक झिल्लीयों पर पूर्णतः बैन लगाया गया है। ऐसी झिल्लीयों में सामग्री विक्रय करने वालों के विरूद्ध एफआईआर किया जावेगा एवं जुर्माना वसूल किया जाएगा ,साथ ही सड़कों पर डिवाइडर एवं दोनों ओर वृक्षारोपण किया जाना है। मावा कोण्डानार के तहत् दुकानों, ठेलों के आगे गंदगी होने पर दुकानदारों के विरूद्ध भी कार्यवाही एवं सभी वार्डों में निरंतर साफ-सफाई की जाएगी। कई स्थानों पर भवन निर्माण सामग्री जैसे रेत, मिट्टी या बजरी सड़कों पर डाल दी गई है ऐसे स्थलों पर जाकर सभी वार्डों में जब्ती की कार्यवाही की जाएगी जुर्माना भी वसूल किया जावेगा। प्रत्येक वार्डों में 15 दिनों में एक बार लार्वा हिट, सप्ताह में एक बार फौगिंग कराई जायेगी तथा नालियों के उपर बने दुकानों को हटाया जायेगा और वहां गाड़ियों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। दुकानदारों द्वारा दुकान के बाहर अतिरिक्त सामान रखने पर सामान की जब्ती एवं सड़क पर रखे पुराने वाहनों की जब्ती कर उनकी निलामी कर दी जावेगी। उन्होंने नगर स्थित पार्कों की निरंतर साफ-सफाई, बाजारों को व्यवस्थित करने सीमांकन एवं मछली, मुर्गा, मटन की दुकानें जो नगर में यत्र-तत्र लगाई जा रही हैं उन्हें एक स्थल पर लगाने के भी निर्देश दिए।यातायात के नियमों के अनुरूप अनावश्यक जगहों को बंद किया जाएगा। तालाबों के स्त्रातों को बंद कर किये गये अवैध अतिक्रमणों को हटाते हुए सभी विकासखण्ड मुख्यालयों में तालाबों के सीमांकन के साथ सौंदर्यीकरण एवं उनकी साफ-सफाई की जावेगी। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव गुप्ता

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in