kondagaon---bjp39s-sloganeering-over-corona-activists-staged-a-sit-in-from-their-residence
kondagaon---bjp39s-sloganeering-over-corona-activists-staged-a-sit-in-from-their-residence

कोंडागांव - कोरोना को लेकर भाजपा का हल्ला बोल, कार्यकर्ताओं ने अपने निवास से दिया धरना

कोंडागांव 24 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ताओ ने प्रदेशभर में शनिवार को कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में पूर्ण रूप से विफल हो चुकी प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। इसी क्रम मे कोंडागांव जिले के सभी दस मंडलों के पदाधिकारियों से लेकर बूथ स्तर के कार्यकर्ताओ ने अपने अपने निवास के समक्ष कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए निश्चित दूरी बनाकर और मास्क लगाकर धरना दिया। कार्यकर्ताओ का गुस्सा महामारी के दौरान प्रदेश सरकार की लापरवाही और पॉलिसी पैरालिसिस को लेकर फूटा जिन्होंने हाथों मे तख्तियां लिए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर विरोध दर्ज किया। इस दौरान वर्चुअल माध्यम से आपस मे जुड़े कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष लता उसेंडी ने कहा कि कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में प्रारम्भ से ही लापरवाह छत्तीसगढ़ सरकार अब भी व्यवस्था सुधारने, स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने, बिस्तर, ऑक्सीजन और वेंटिलेटर उपलब्ध करवाने एवं जीवन रक्षक दवाओं और रेमडेसिवीर इंजक्शन उपलब्ध करवाने एवं संक्रमण की दर को कम करने कोई ठोस कदम उठाती नहीं दिख रही है। कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में पूर्ण रूप से विफल हो चुकी भूपेश बघेल की सरकार को जगाने भाजपा ने हर संभव प्रयास किए। भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल के माध्यम से भी सरकार को जगाने प्रदेश सरकार के समक्ष जनहित में निर्णय की मांग रखी परंतु छत्तीसगढ़ सरकार और सरकार के मुखिया असंवेदनशील हो चुके हैं, जिन्हें छत्तीसगढ़ की जनता की कोई फिक्र नहीं है । इस लिए इस सरकार को जगाने भारतीय जनता पार्टी का एक एक कार्यकर्ता अपने अपने निवास के बाहर असंवेदनशील और कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में लापरवाह व विफल प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव गुप्ता

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in