कोलकाता और उत्तर 24 परगना में नहीं थम रहा कोरोना वायरस का संक्रमण
कोलकाता और उत्तर 24 परगना में नहीं थम रहा कोरोना वायरस का संक्रमण

कोलकाता और उत्तर 24 परगना में नहीं थम रहा कोरोना वायरस का संक्रमण

कोलकाता, 22 जून (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में वैसे तो समग्र तौर पर कोरोना वायरस का संक्रमण धीरे-धीरे कम होने लगी है। एक्टिव लोगों की संख्या घट रही है और स्वस्थ होने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है लेकिन राजधानी कोलकाता और उत्तर 24 परगना में इस महामारी पर लगाम नहीं लग रहा है। राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक रविवार रात तक राजधानी कोलकाता में इस महामारी की वजह से पॉजिटिव हुए लोगों की कुल संख्या 4653 है। चिंता की बात यह है कि पिछले 24 घंटे में 126 लोग पॉजिटिव हुए हैं। हालांकि इनमें से 329 लोगों की मौत हो चुकी है और 19579 अब भी एक्टिव हैं। बाकी सारे लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। उत्तर 24 परगना में भी हालात इसी तरह से बेकाबू हैं। यहां 24 घंटे में 88 लोग इस महामारी की चपेट में आए हैं। इसकी वजह से मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 1992 हुई है। हालांकि 764 एक्टिव मामले हैं और 84 लोग मर चुके हैं। बाकी सारे लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। इसी तरह से हुगली, दक्षिण 24 परगना और हावड़ा में भी लोग लगातार एक्टिव हो रहे हैं। हालांकि यहां स्वस्थ होने वालों की संख्या भी अच्छी है इसलिए हालात काबू में हैं। उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में फिलहाल एक्टिव लोगों की संख्या घटकर 5000 के करीब पहुंच गई है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in