कोलकाता, हावड़ा और उत्तर 24 परगना में लगातार बढ़ रहा है कोरोना संक्रमण
कोलकाता, हावड़ा और उत्तर 24 परगना में लगातार बढ़ रहा है कोरोना संक्रमण

कोलकाता, हावड़ा और उत्तर 24 परगना में लगातार बढ़ रहा है कोरोना संक्रमण

कोलकाता, 28 जून (हि. स.)। राजधानी कोलकाता के साथ-साथ हावड़ा और उत्तर 24 परगना में कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर तेज रफ्तार पकड़ ली है। इन तीनों जिलों में 24 घंटे के अंदर 100 से अधिक लोग पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बयान के मुताबिक शनिवार रात तक राजधानी कोलकाता में सबसे अधिक 141 लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। इसकी वजह से यहां इस महामारी की चपेट में आने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5402 हो गई है। हालांकि इनमें से 3123 लोग स्वस्थ हो गए हैं। इसमें 24 घंटे में 109 लोग स्वस्थ हुए हैं और पांच लोगों की मौत के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 559 पर पहुंच गई है। फिलहाल 1920 सक्रिय मामले हैं। संक्रमण के मामले में हावड़ा जिला भी पीछे नहीं है। यहां पिछले 24 घंटे में 106 लोग पॉजिटिव हुए हैं, जिससे इस महामारी की चपेट में आने वालों की कुल संख्या बढ़कर 2481 हो गई है। राहत वाली बात यह है कि इनमें से 1701 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 33 लोग स्वस्थ हुए हैं जबकि दो की मौत हुई है। मरने वालों की कुल संख्या 91 है। 689 एक्टिव मामले हैं जो विभिन्न अस्पतालों में इलाजरत हैं। उत्तर 24 परगना की दशा भी बुरी है। यहां पिछले 24 घंटे में कुल 117 लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव हुए हैं, जिसकी वजह से इस महामारी की चपेट में आने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2545 हो गई हैं। 1553 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि इसलिए 24 घंटे में चार लोगों की मौत हुई है और मरने वालों की संख्या बढ़कर 97 हो गई है। 895 एक्टिव मामले हैं जो विभिन्न अस्पतालों में इलाजरत हैं। दक्षिण 24 परगना और हुगली जिले में भी हालात बेकाबू ही है। उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में शनिवार रात तक 16711 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं जिनमें से 629 लोगों की मौत हुई है और 5293 एक्टिव मामले हैं। बाकी 10789 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in