कोहली की तुलना सचिन और गावस्कर से करना गलत: जावेद मियांदाद
कोहली की तुलना सचिन और गावस्कर से करना गलत: जावेद मियांदाद

कोहली की तुलना सचिन और गावस्कर से करना गलत: जावेद मियांदाद

नई दिल्ली, 09 जून (हि.स.)। पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज जावेद मियांदाद ने विराट कोहली की तुलना सचिन तेंदुलकर या सुनील गावस्कर से करने से इंकार कर दिया है। सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, और विराट कोहली सभी अपने-अपने युगों के दौरान भारतीय क्रिकेट के अग्रणी खिलाड़ी रहे हैं और भारतीय क्रिकेट में ही नहीं, बल्कि विश्व क्रिकेट में भी इन तीनों खिलाड़ियों को बोल बाला रहा है। हालांकि, मियांदाद का मानना है कि कोहली की तुलना सचिन और गावस्कर से करना ठीक नहीं हैं, क्योंकि इन तीनों ही बल्लेबाजों ने अपने अपने युग में प्रदर्शन किए हैं। मियांदाद ने कहा कि गावस्कर या तेंदुलकर जैसा खिलाड़ी मिलना बहुत मुश्किल है क्योंकि वे एक वर्ग से अलग खिलाड़ी थे। मियांदाद ने टेलीग्राफ को बताया, "यदि आप सड़क सेनानी रवैये की बात कर रहे हैं, तो मुझे नहीं लगता कि आप मेरे युग के वर्तमान पीढ़ी से किसी की तुलना कर सकते हैं। आप एक और सनी गावस्कर या सचिन तेंदुलकर नहीं बना सकते।" उन्होंने कहा, "आप किसी को अपना आदर्श मान सकते हैं, लेकिन वह किसी खिलाड़ी की क्लास या गुणवत्ता को नहीं बदल सकता है। आप विभिन्न पीढ़ियों के खिलाड़ियों की आपस में तुलना नहीं कर सकते।" बता दें कि कोहली को इस युग में दुनिया का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज माना जाता है। बल्लेबाजी में कोहली विभिन्न रिकॉर्डों को मज़ाक में तोड़ते जा रहे हैं और ऐसा माना जाता है कि सचिन के 100 शतकों के रिकॉर्ड को भी कोहली आने वाले समय में तोड़ देंगे। 2008 में भारतीय टीम में डेब्यू करने के बाद कोहली ने फिर पीछे मुड कर नहीं देखा, और उनके नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 70 शतक हैं। वे दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं जो तीनों प्रारूपों में 50 से ज्यादा औसत से बल्लेबाजी करते हैं। वहीं, क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले तेंदुलकर के नाम 100 अंतरराष्ट्रीय शतकों का रिकॉर्ड है। उन्होंने भारत के लिए खेलते हुए 50 हज़ार से ज्यादा रन बनाए हैं। तेंदुलकर ने 2013 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था। वहीं, लिटिल मास्टर के नाम से मशहूर गावस्कर ने भारत के लिए खेलते हुए 13 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/दीपेश शर्मा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in