दिल्ली से आया किशोर एकांतवास केंद्र से भागा, धरा गया
दिल्ली से आया किशोर एकांतवास केंद्र से भागा, धरा गया

दिल्ली से आया किशोर एकांतवास केंद्र से भागा, धरा गया

देहरादून, 19 जून (हि.स.)। दिल्ली से आया एक नाबालिग यहां एकांतवास केंद्र से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया और कानूनी कार्यवाही करते हुए उसे पुनः एकांतवास केंद्र पर पहुंचा दिया गया। देहरादून के एसएसपी अरुण मोहन जोशी के अनुसार शुक्रवार को थाना प्रेमनगर क्षेत्र अंतर्गत संस्थागत एकांतवास केंद्र ए-वन स्कॉलर्स होम, पौधा, प्रेमनगर में दिल्ली से 14 व्यक्तियों को एकांतवास में रखा गया था। इस संबंध में चिकित्सक द्वारा थाने पर सूचना दी गई कि उक्त एकांतवास किए गए 14 व्यक्तियों में से एक विधि विवादित किशोर एकांतवास केंद्र से बिना सूचना दिए कहीं भाग गया है। तहरीर के आधार पर थाने पर मुकदमा अपराध संख्या 97/ 2020 धारा 269,270,188 भादवि व 51आपदा प्रबंधन अधिनियम पंजीकृत करते हुए तलाश के लिए तत्काल पुलिस टीम मय सुरक्षात्मक उपकरण के रवाना की गई। पुलिस टीम ने उपरोक्त विधि विवादित किशोर को विधिवत कार्यवाही करते हुए फेस 2 विजय कॉलोनी, देहरादून से निगरानी में लेकर पुनः एकांतवास केंद्र पर पहुंचा दिया गया। समाचार लिखे जाने तक कार्यवाही जारी थी। हिन्दुस्थान समाचार/दधिबल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in