जिले को संक्रमण मुक्त रखने के लिए गंभीरता से चलाएं किल-कोरोना अभियान: कमिश्नर चौधरी
जिले को संक्रमण मुक्त रखने के लिए गंभीरता से चलाएं किल-कोरोना अभियान: कमिश्नर चौधरी

जिले को संक्रमण मुक्त रखने के लिए गंभीरता से चलाएं किल-कोरोना अभियान: कमिश्नर चौधरी

कमिश्नर-आईजी ने की अभियान की तैयारियों की समीक्षा कटनी, 26 जून (हि.स.)। प्रदेश में कोरोना के जड़ से उन्नमूलन के लिये राज्य शासन द्वारा 1 जुलाई से 15 जुलाई तक किल कोरोना अभियान चलाया जा रहा है। कटनी जिले को कोरोना संक्रमण से मुक्त रखने अभियान के तहत विशेष सर्विलांस सर्वे कार्य को गंभीरता पूर्वक संपादित करने के निर्देश जबलपुर संभाग के कमिश्नर महेशचन्द्र चौधरी ने कटनी में वेब वीसी के माध्यम से अधिकारियों को अभियान की तैयारी समीक्षा बैठक में दिये हैं। इस मौके पर पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन बीएस चौहान, कलेक्टर शशिभूषण सिंह, पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार, अपर कलेक्टर साकेत मालवीय, डीएफओ राजेश राय, सीईओ जिला पंचायत जगदीश चन्द्र गोमे, कमिश्नर नगर निगम आरपी सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसके निगम सहित विभाग प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे। विकासखण्ड मुख्यालयों पर तहसीलस्तरीय विभाग प्रमुख अधिकारी भी वेबकास्टिंग वीडियो कॉन्फ्रेन्स के माध्यम से समीक्षा बैठक में शामिल हुये। कमिश्नर ने कहा कि राज्य शासन के निर्णय अनुसार शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक घर का सर्वे कर कोरोना संक्रमण, मलेरिया और डेंगू के संदेहास्पद रोगियों की पहचान 1 जुलाई से 15 जुलाई तक अभियान के तौर पर की जायेगी। सुनिश्चित करें कि कोई भी व्यक्ति इस महत्वपूर्ण सर्वे से छूटना नहीं चाहिये। अभियान के पूर्व वातावरण तैयार करें, प्रशिक्षण आदि की सभी तैयारियां पूर्ण कर सर्वेदलों को दक्ष करें, ताकि सार्थक एप में सही जानकारी भर सकेंगे। इस कार्य में जनप्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधियों की भी सहभागिता ली जाये। उन्होंने कटनी जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये की गई व्यवस्थाओं, प्रबंधों और कार्यवाहियों की सराहना करते हुये कहा कि संवेदनशील क्षेत्र होने के बावजूद कटनी जिला लम्बे समय तक कोरोना संक्रमण से मुक्त रहा है और वर्तमान स्थितियों के कन्ट्रोल वाला जिला है। उन्होने कहा कि अनलॉक की स्थिति में संक्रमण के खतरे को देखते हुये अब और भी सतर्क रहकर सावधानी पूर्वक कार्य करने की जरुरत है। कमिश्नर चौधरी ने कहा कि किल कोरोना अभियन के सर्वे कार्य में प्रत्येक घर-प्रत्येक व्यक्ति का सर्वे करें। इसके साथ ही सैम्पलिंग, उपचार व्यवस्था एवं अन्य संसाधनों को बढ़ाने की दिशा में सतत् कार्य करें। उन्होने कहा कि इसके अलावा सभी संबंधित विभाग राज्य शासन की योजनाओं के डिलेवरी सिस्टम को भी मजबूत बनाये रखें। सर्वे के दौरान ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में साफ-सफाई और पौधरोपण का विशेष अभियान चलायें। स्वास्थ्य विभाग अपनी जवाबदेही बनाये रखे। खरीफ फसलों की बोनी का समय चल रहा है। खाद-बीज और कीटनाशकों की सहज उपलब्धता बनाये रखें। साथ ही अमानक खाद-बीज की बिक्री पर सख्ती से रोक लगायें। आईजी बीएस चौहान ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण की दृष्टि से कटनी जिले को लंबे समय तक मुक्त बनाये रखने के प्रयासों के लिये जिले के अधिकारी, कर्मचारी और जागरुक नागरिक बधाई के पात्र हैं। कटनी मुख्य जंक्शन होने से रेल्वे का आवागमन, बायपास से सडक़ परिवहन जारी रहने के बावजूद अच्छी व्यवस्थाओं के कारण जिले में संक्रमण नहीं हो सका। कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा अभी कम नहीं हुआ है। यह दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है। ऐसे में और भी जिम्मेदारी से सतर्क होकर काम करने की जरुरत है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर/केशव-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in