kidnapping-and-rape-case-only-false-story-commissioner-of-police
kidnapping-and-rape-case-only-false-story-commissioner-of-police

अपहरण और बलात्कार मामला केवल झूठी कहानी: पुलिस आयुक्त

हैदराबाद, 13 फरवरी (हि.स.)। तेलंगाना के रचकोंडा पुलिस आयुक्त महेश भागवत ने कहा कि अपहरण और बलात्कार मामला केवल झूठी कहानी है। सीपी ने कहा कि बी-फार्मसी छात्रा ने जान-बूझकर झूठ बोला है। उसके साथ कोई भी दुर्व्यवहार नहीं हुआ है। पुलिस विभाग की ओर से शनिवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में सीपी ने ऑटो वालों पर संदेह किये जाने पर माफी मांगी और बताया कि छात्रा ने माता-पिता को जान-बूझकर गुमराह किया है। पूछताछ में छात्रा ने ठीक प्रकार से जवाब नहीं दिया है। इस मामले में ऑटो चालक की किसी प्रकार की भूमिका नहीं है। सीपी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सच्चाई का पता चला है। पुलिस ने जांच में पाया कि छात्रा के साथ न ही अपहरण और न ही बलात्कार हुआ है। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो छात्रा बेहोश पड़ी थी। सीपी ने बताया कि छात्रा ने पुलिस को विश्वास में लेने के लिए अपने कपड़े खुद ही फाड़ लिये। यह बात छात्रा ने खुद स्वीकार की। पुलिस आयुक्त ने मीडिया से निवेदन किया है कि ऐसे मामले में सावधानी बरतना जरूरी है। ऑटो चालक और उनके मित्रों के चेहरे क्षेत्रीय चैनलों पर दिखाए गए हैं जिससे समाज में उनकी काफी बदनामी हो सकती है। साथ ही पुलिस आयुक्त ने ऑटो ड्राइवरों से माफी मांगी। उल्लेखीय है कि तीन दिन पहले रामपल्ली के एलआर नगर निवासी छात्रा एक निजी कॉलेज में बी. फार्मेसी की पढ़ाई कर रही है। बुधवार को कॉलेज लौटते समय हैदराबाद सीमांत नागारम के पास बस से उतरकर ऑटो में चढ़ गई। इससे पहले ऑटो में जाते समय पीड़ित को उसकी मां बार-बार फोन कर रही थी जिस कारण उसने अपनी मां से कह दिया कि ऑटो चालक उसे कहीं ले जा रहा। इस पर मां ने एक रिश्तेदार को फोन किया और रिश्तेदार ने डायल 100 के जरिए पुलिस को अपहरण की जानकारी दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर पीड़ित के सेलफोन को ट्रेसकर उसकी तलाश शुरू कर दी। लोकेशन के आधार पर पुलिस पीड़ित को पास के जंगल में पाया। इसके बाद पुलिस ने पीड़ित को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया और इस मामले में संदिग्ध ऑटो चालक समेत पांच लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की। हिन्दुस्थान समाचार/नागराज-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in