मॉरीशस से इंडियन नेवी मेडिकल टीम को लेकर लौटा ​​आईएनएस केसरी
मॉरीशस से इंडियन नेवी मेडिकल टीम को लेकर लौटा ​​आईएनएस केसरी

मॉरीशस से इंडियन नेवी मेडिकल टीम को लेकर लौटा ​​आईएनएस केसरी

नई दिल्ली, 14 जून (हि.स.)। 'मिशन सागर' के हिस्से के रूप में आईएनएस केसरी रविवार को भारतीय नौसेना की मेडिकल टीम को लेने के लिए पोर्ट लुईस, मॉरीशस पहुंचा और टीम को साथ लेने के बाद भारत के लिए रवाना हो गया। दरअसल भारत ने दवाओं की आपूर्ति के साथ 14 सदस्यीय विशेषज्ञ मेडिकल टीम भी मॉरीशस भेजी थी। भारतीय नौसेना की यह मेडिकल टीम 23 मई से मॉरीशस में तैनात थी। मॉरीशस के लोगों के लिए आवश्यक दवाएं और आयुर्वेदिक दवाओं की विशेष खेप 23 मई को देने के बाद मेडागास्कर, कोमोरोस और सेशेल्स के लिए रवाना हो गया था। भारत ने दवाओं की आपूर्ति के साथ 14 सदस्यीय विशेषज्ञ मेडिकल टीम भी मॉरीशस भेजी थी। नौसेना की इस 14 सदस्यीय विशेषज्ञ मेडिकल टीम में भारतीय नौसेना के डॉक्टर और पैरामेडिक्स शामिल थे। मेडिकल असिस्टेंस टीम में एक सामुदायिक चिकित्सा विशेषज्ञ, एक पल्मोनोलॉजिस्ट और एक एनेस्थेसियोलॉजिस्ट भी थे। पोर्ट लुइस में तैनाती के दौरान टीम ने क्षेत्रीय अस्पताल, फ्लू क्लीनिक, ईएनटी अस्पताल (मॉरीशस में नामित सीओवीआईडी अस्पताल), क्वारेंटाइन सेंटर, केंद्रीय स्वास्थ्य प्रयोगशाला, मॉरीशस में सीओवीआईडी परीक्षण सुविधा और एसएएमयू सहित विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं का दौरा किया। टीम ने सभी स्तरों पर स्वास्थ्य देखभाल योद्धाओं के साथ बातचीत की और कोविड-19 प्रबंधन पर सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने की दिशा में सार्थक चर्चा की। टीम ने हाथ से स्वच्छता, स्क्रीनिंग और ट्राइएज, कीटाणुशोधन और पीपीई जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रदर्शन और कार्यशालाएं आयोजित की और इन सत्रों के दौरान लोगों की प्रतिक्रिया बहुत उत्साहजनक रही। भारतीय नौसेना ने हिन्द महासागर क्षेत्र में पांचों देशों मालदीव, मॉरीशस, मेडागास्कर, कोमोरोस और सेशेल्स के लिए चिकित्सा टीमों और सहायता आपूर्ति के साथ जहाज को 10 मई को भारत से रवाना किया था। अपनी यात्रा पूरी करने के बाद आज मॉरीशस में तैनात मेडिकल टीम को लेने के लिए आईएनएस केसरी पोर्ट लुईस पहुंचा। डिप्टी हाई कमिश्नर जनेश कैन ने इंडियन नेवी मेडिकल टीम को आईएनएस केसरी से भारत के लिए रवाना किया। हिन्दुस्थान समाचार/सुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in