केजरीवाल और सिसोदिया ने छतरपुर में कोविड-19 केयर सेंटर का किया दौरा
केजरीवाल और सिसोदिया ने छतरपुर में कोविड-19 केयर सेंटर का किया दौरा

केजरीवाल और सिसोदिया ने छतरपुर में कोविड-19 केयर सेंटर का किया दौरा

नई दिल्ली, 18 जून (हि.स.)। दिल्ली के छतरपुर इलाके में भाटी माइंस स्थित राधा स्वामी सत्संग ब्यास के सत्संग सेंटर में बनाए जा रहे कोविड-19 केयर सेंटर का मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मेहरौली की एसडीएम सोनालिका जीवनी से व्यवस्थाओं की जानकारी ली। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि इसे कोविड-19 आइसोलेशन सेंटर में परिवर्तित किया जा रहा है। यहां लगभग 10,000 बेड स्थापित किए जा सकते हैं। गृह मंत्री अमित शाह के साथ हुई मीटिंग के बारे में केजरीवाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण से दिल्ली-एनसीआर को कैसे बचा सकते हैं इस मुद्दे पर चर्चा हुई। एनसीआर को अलग नहीं किया जा सकता है। दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा और फरीदाबाद एक ही हैं। इससे पहले उप-मुख्यमंत्री सिसोदिया ने बुधवार को शकूर बस्ती रेलवे स्टेशन पर स्थित 50 कोचों का निरीक्षण किया। इन कोचों को आइसोलेशन सेंटर में बदला गया है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली में कोरोना का प्रकोप दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। राज्य में कोरोना संक्रमण के अब तक 47,102 मामले सामने आ चुके हैं। दिल्ली में बुधवार तक कोरोना के 2414 नए मामले सामने आए थे। वहीं कोरोना से 67 लोगों की मौत हुई थी। दिल्ली में कोरोना से मरने वालों का आकड़ा 1904 है। हिन्दुस्थान समाचार /प्रतीक खरे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in