केजरीवाल और सिसोदिया ने बुराड़ी अस्पताल का किया दौरा
केजरीवाल और सिसोदिया ने बुराड़ी अस्पताल का किया दौरा

केजरीवाल और सिसोदिया ने बुराड़ी अस्पताल का किया दौरा

दिल्ली, 19 जून (हि.स.)। दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को बुराड़ी अस्पताल का दौरा किया। केजरीवाल ने बताया कि 450 बेड चालू कर दिए जाएंगे। सबसे अच्छी चीज यह है कि यहां हर तीसरे बेड पर ऑक्सीजन सप्लाई है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बुराड़ी में बन रहे इस अस्पताल में काफी काम हो चुका है। अभी यहां पर 450 कोविड बेड बनाए जा रहे हैं। वैसे तो यह 700 बेड का अस्पताल बनाया जा रहा है। अभी योजना यह है कि कोरोना मरीजों के लिए यहां पर 450 बेड शुरू कर दिए जाएंगे। अच्छी बात यह है कि यहां पर हर तीसरे बेड पर आक्सीजन की आपूर्ति की व्यवस्था है। यहां पर करीब 125 बेड पर आक्सीजन की आपूर्ति है और 125 बेड पर हम सिलेंडर से आक्सीजन दे देंगे। कोरोना का इलाज करने के दौरान के आक्सीजन की सबसे अधिक जरूरत पड़ती है। हमें लगता है कि कोरोना के लिए नए बेड तैयार करने की हमारी जो कवायद चल रही है, उसमें यह काफी मददगार साबित होगा। केजरीवाल ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का आज थोड़ा निमोनिया बढ़ गया है। आज उनका दोबारा से सिटी स्कैन कराया गया। रिपोर्ट के अनुसार, उनके फेफड़े में निमोनिया के पैचेज कम होने की बजाय ज्यादा बढ़ गए हैं। सुबह उन्हें बहुत ज्यादा थकान लग रही थी। डाॅक्टरों से लगातार बात हो रही है। डाॅक्टर जो भी सलाह देंगे, उसके मुताबिक उन्हें दूसरे अस्पताल में शिफ्ट करने का फैसला किया जाएगा। वहीं चीन मामले में पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सर्वदलीय बैठक में आप नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को न्यौता नहीं मिला। इस पर पूछे गये सवाल पर केजरीवाल ने कहा कि हम देश और हमारे सुरक्षा बलों के साथ खड़े हैं। चीन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। हम देश के साथ हैं और हम देश की सेना के साथ हैं। हालांकि केजरीवाल ने भले ही कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन उनकी पार्टी के नेताओं ने इस पर विरोध जताया है। हिन्दुस्थान समाचार /प्रतीक खरे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in